Loading election data...

कोरोना वैक्सीन के लिए फेक लिंक से रहें सावधान, साइबर फ्रॉड वैक्सीनेशन के नाम पर कर रहे हैं ठगी

सरकार ने इस तरह के लिंक से लोगों को सावधान रहने की अपील की है. सांसद संजय धोत्रे ने भी अपने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर एक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया है और लिखा है. सावधान, ऐसे कई वेब लिंक हैं जहां कोरोना वैक्सीन देने का दावा किया जा रहा है. कृपया ऐसे किसी भी लिंक पर रजिस्ट्रेशन ना करें. ऐसे किसी भी लिंक पर क्लि ना करें जो आधिकारिक सोर्स से आपतक नहीं आयी है.

By PankajKumar Pathak | May 5, 2021 1:03 PM
an image

देश में कोरोना वैक्सीनेशन की तीसरा चरण शुरू हो चुका है. कई राज्यों में वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र से और वैक्सीन की मांग की है. एक तरफ वैक्सीन की कमी है तो दूसरी तरफ सभी लोग वैक्सीन लेना चाहते हैं. इसका फायदा ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले उठा रहे हैं. लोगों के फोन नंबर पर उन्हें कई फेक लिंक शेयर किये जा रहे हैं, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि इसमें रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें वैक्सीन दे दी जायेगी. ऐसे कई मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार भी एक्टिव हुई है.

सरकार ने इस तरह के लिंक से लोगों को सावधान रहने की अपील की है. सांसद संजय धोत्रे ने भी अपने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर एक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया है और लिखा है. सावधान, ऐसे कई वेब लिंक हैं जहां कोरोना वैक्सीन देने का दावा किया जा रहा है. कृपया ऐसे किसी भी लिंक पर रजिस्ट्रेशन ना करें. ऐसे किसी भी लिंक पर क्लि ना करें जो आधिकारिक सोर्स से आपतक नहीं आयी है.

Also Read: दक्षिण भारत में तेजी से फैल रहा है Double Mutant स्ट्रैन, वैज्ञानिकों ने जतायी चिंता

देश में कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन सिर्फ और सिर्फ ऑफिसियल वेबसाइट से किया जाते हैं. इसके अलावा आप COWIN की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके आप अपने परिवार के चार सदस्यों की वैक्सीन सुरक्षित कर सकते हैं.

Also Read: कब खत्म होगा कोरोना संक्रमण, कब बनेगी हर्ड इम्यूनिटी ?

हाल में ही सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए व्हाट्सएप पर हेल्प डेस्क की शुरुआत की है जिसमें आप यह पता लगा सकते हैं कि आसपास कोरोना वैक्सीनेशन का सेंटर कहां पर है. अगर इस संबंध में कोई जानकारी चाहिए तो उन्हें 9013151515 पर व्हाट्सएप पर नमस्ते लिखकर भेजना है. इसके बाद आपको वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी मिलेगी आपको अपने इलाके का पिन कोड लिखना होगा

Exit mobile version