17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवंत मान के घर आई दुल्हनिया, अरविंद केजरीवाल ने निभाई पिता की रस्में, राघव चड्ढा बने बाराती, Photo

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो गया है. मैं मान साहब के परिवार, उनकी मां और बहन को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. यह एक छोटा कार्यक्रम था. केवल परिवार के सदस्‍यों ने ही शादी में शिरकत की.

Bhagwant Mann Marriage : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी आखिरकार संपन्न हो चुकी है. इस शादी के खास मेहमान के तौर पर दिल्ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नजर आये. बताया जा रहा है कि केजरीवाल ने ही शादी में पिता की रस्में अदा कीं.

भगवंत मान से 16 साल छोटी गुरप्रीत कौर

शादी की बात करें तो इसमें सीमित मेहमानों को निमंत्रण दिया गया था. शादी का कार्यक्रम मुख्‍यमंत्री आवास पर ही रखा गया था. यहां चर्चा कर दें कि 32 साल की गुरप्रीत कौर भगवंत मान से 16 साल छोटी हैं. 48 साल के पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान की मुलाकात गुरप्रीत कौर से करीब चार साल पहले हुई थी. भगवंत मान की यह दूसरी शादी है. पहली पत्नी से भगवंत मान ने 2015 में तलाक लिया था.

Undefined
भगवंत मान के घर आई दुल्हनिया, अरविंद केजरीवाल ने निभाई पिता की रस्में, राघव चड्ढा बने बाराती, photo 4
विवाह सिख रीति-रिवाजों से संपन्न

डॉ. गुरप्रीत कौर की बात करें तो वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पेहोवा की रहने वाली है. गुरुवार को गुरप्रीत कौर ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, दिन शगना दा चढ़ेया …(शादी का दिन आ गया है) भगवंत मान की मां और बहन सहित परिवार के सदस्य तथा कुछ ही मेहमान विवाह में शामिल हुए. यह विवाह सिख रीति-रिवाजों से संपन्न हुआ.

Also Read: Bhagwant Mann Wedding: पंजाब के CM भगवंत मान की शादी आज, जानिए कौन है उनकी होने वाली दुल्हनियां पहली पत्नी से दो बच्‍चे हैं भगवंत मान के

डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ मान की यह दूसरी शादी है. वह अपनी पहली पत्नी से 2015 में अलग हो गये थे. पहली शादी से मान के दो बच्चे सीरत कौर (21) और दिलशान (17) हैं. गुरप्रीत कौर ने 2018 में हरियाणा के एक निजी विश्वविद्यालय से एमीबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी. उनकी दो बड़ी बहनें हैं, जो विदेश में रहती हैं.

Undefined
भगवंत मान के घर आई दुल्हनिया, अरविंद केजरीवाल ने निभाई पिता की रस्में, राघव चड्ढा बने बाराती, photo 5
भगवंत मान की मां का सपना हुआ पूरा

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो गया है. मैं मान साहब के परिवार, उनकी मां और बहन को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. यह एक छोटा कार्यक्रम था. केवल परिवार के सदस्‍यों ने ही शादी में शिरकत की. हम खुश हैं कि काफी समय बाद मान साहब के परिवार में खुशियां लौटी हैं. एक बार फिर उनका परिवार बसते देखना, उनकी मां का सपना था. आज, वह सपना पूरा होने जा रहा है.

Undefined
भगवंत मान के घर आई दुल्हनिया, अरविंद केजरीवाल ने निभाई पिता की रस्में, राघव चड्ढा बने बाराती, photo 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें