Loading election data...

Gujarat Election 2022: भगवंत मान बोले- गुजरात में AAP की सरकार बनती है तो हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली

Gujarat Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वादा किया कि अगर विधानसभा चुनाव में AAP की सरकार बनती है, तो गुजरात के लोगों को भी बिजली के बिल में इसी तरह की राहत मिलेगी.

By Samir Kumar | November 30, 2022 5:37 PM
an image

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर प्रचार अपने चरम पर है. गुजरात में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही रहा है. हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से चुनाव को दिलचस्प माना जा रहा है. इन सबके बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने राज्य से लगभग 25 हजार बिजली के ऐसे बिल लेकर गुजरात पहुंचे, जिनकी राशि शून्य आई है. भगवंत मान ने वादा किया कि अगर विधानसभा चुनाव में AAP की सरकार बनती है, तो गुजरात के लोगों को भी बिजली के बिल में इसी तरह की राहत मिलेगी.

हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा

आम आदमी पार्टी ने गुजरात की सत्ता में आने पर 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त देने का चुनावी वादा किया है. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में 75 लाख घरों में से 61 लाख घरों का बिजली बिल शून्य आया है, जो आम आदमी पार्टी की सरकार की इस प्रतिबद्धता को साबित करती है कि वह जो कहती है उसे पूरा करती है. उन्होंने कहा कि मैं शून्य राशि वाले बिजली के 25 हजार बिल लेकर आया हूं, जिनमें दर्ज पते और नाम की आप जांच कर सकते हैं. अब तक पंजाब में लगभग 75 लाख बिजली के मीटर लगे हैं और इनमें से 61 लाख घरों का महीने का बिजली बिल शून्य आया है.

गुजरात में हमने जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि शून्य राशि वाले बिल की संख्या दिसंबर में 67 लाख होगी क्योंकि सर्दियों में बिजली की कम खपत होती है. जबकि, जनवरी में ऐसे बिल की संख्या 71 लाख होगी. हम जो कहते हैं, वह करते हैं. यही गुजरात में हो सकता है. हमने जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे.

पुरानी पेंशन योजना का मुद्दा उठाया

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने 15 अगस्त तक 100 मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना की है और उसकी योजना 26 जनवरी तक 500 और मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने की है. उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की गांरटी दी है और इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस साल जून में राज्य विधानसभा द्वारा पारित एक विधेयक के जरिये पूर्व विधायकों को प्रत्येक कार्यकाल के लिए मिलने वाली बहु पेंशन व्यवस्था को समाप्त करने का प्रावधान किया गया था. उन्होंने कहा कि सरकार एकत्र किये गये कर का इस्तेमाल मुफ्त बिजली, अवसंरचना, सड़क, कॉलेज और मोहल्ला क्लीनिक बनाने के लिए कर रही है. हम 16 मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रहे हैं.

गुजरात मॉडल पर निशाना

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कथित गुजरात मॉडल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोई राज्य में राजमार्ग से उतरकर अन्य इलाकों में जाता है तो वहां पर सड़क पर गड्ढे नहीं गड्ढों में सड़क दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि गुजरात की साढ़े छह करोड़ जनता बदलाव के लिए तैयार है. यहां भी वैसी ही स्थिति है जैसी पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले, हालांकि आप ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी.

Also Read: Gujarat Election: गुजरात में कई बंदूकधारी उम्मीदवार, हथियार रखने वाले इन प्रत्याशियों के बारे में जानें

Exit mobile version