16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagwant Mann: पंजाब के नये मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पदभार संभाला

Punjab New CM Bhagwant Mann: शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित समारोह में मान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ भगवंत मान ने ही शपथ ली.

चंडीगढ़: पंजाब के नये मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को यहां पंजाब सिविल सचिवालय में अपना पदभार ग्रहण किया. मान ने इससे पहले दिन में पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली (CM Bhagwant Mann takes Oath) थी.

सिर्फ मान ने ली शपथ

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य के एसबीएस (शहीद भगत सिंह) नगर जिले में स्थित शहीद भगत सिंह (Saheed Bhagat Singh) के पैतृक गांव खटकड़ कलां (Khatkar Kalan) में आयोजित समारोह में मान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ मान ने ही शपथ ली.

कर्मचारियों ने सचिवालय में गर्मजोशी से किया स्वागत

कर्मचारियों ने सचिवालय की इमारत में गर्मजोशी से मान का स्वागत किया. इस दौरान कई कर्मचारी छज्जों पर खड़े थे. भगवंत मान ने हाथ हिलाकर उनका भी अभिवादन स्वीकार किया. यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने सिविल सचिवालय में पंजाब पुलिस की 82वीं बटालियन से गार्ड ऑफ ऑनर लिया.

Also Read: भगवंत मान ने भगत सिंह के गांव में ली शपथ, बोले- शहीद के गांव में सोच का समागम

अधिकारियों, कर्मचारियों को संक्षिप्त लेकिन स्पष्ट संदेश

मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और पुलिस महानिदेशक वीके भवरा समेत वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री भगवंत मान का स्वागत किया. अपना पदभार संभालने के बाद मान ने अधिकारियों और कर्मचारियों को एक संक्षिप्त, लेकिन स्पष्ट संदेश दिया.

अधिकारी लोगों का जीवन बेहतर बनायेंगे

भगवंत मान ने कहा कि राज्य के लोगों ने एक ऐतिहासिक जनादेश दिया है और उनकी सरकार जनहितैषी नीतियों के लिए काम करेगी. विज्ञप्ति के मुताबिक, मान ने यह भी आश्वासन दिया कि अधिकारी और कर्मचारी लोगों के जीवन की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे.

पंजाब में किया क्लीन स्वीप

आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में क्लीन स्वीप किया था. कांग्रेस के साथ-साथ अकाली दल-बसपा गठबंधन और कैप्टन अमरिंदर सिंह-भाजपा के गठबंधन को पराजित किया. 117 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 92 सदस्य जीतकर पहुंच गये. आम आदमी पार्टी ने इसे इंकलाब करार दिया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें