18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में सरकार बनाने का आज दावा पेश करेंगे भगवंत मान, 16 मार्च को भगत सिंह के गांव में लेंगे शपथ

मोहाली में आप विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी के नेता अमन अरोड़ा ने कहा कि विधायक दल की बैठक में हमने औपचारिक रूप से भगवंत मान को अपना नेता चुन लिया है. उन्होंने कहा कि मान शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी पटखनी देने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद भगवंत सिंह मान शनिवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. मोहाली में शुक्रवार को आप विधायक दल की बैठक में भगवंत मान को सर्वसम्मति से नेता चुना गया. इसके साथ ही, भगवंत मान आगामी 16 मार्च को भारत के वीर सपूत भगत सिंह के खटकड़ कलां गांव में शपथ लेंगे.

मोहाली में आप विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी के नेता अमन अरोड़ा ने कहा कि विधायक दल की बैठक में हमने औपचारिक रूप से भगवंत मान को अपना नेता चुन लिया है. उन्होंने कहा कि मान शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. उन्होंने बताया कि भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के नवांशहर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

मंत्रिमंडल में कौन-कौन होंगे शामिल

पंजाब में बनने वाली आप की सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित मंत्रियों के नामों पर भी चर्चा शुरू हो गई है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भगवंत मान की सरकार में मंत्री पद के लिए हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, बलजिंदर कौर, सरवजीत कौर मनुके, गुरमीत सिंह मीत हेयर, बुद्ध राम, कुंवर विजय प्रताप सिंह, जीवन ज्योत कौर और डॉ चरणजीत सिंह समेत कई विधायकों के नाम चर्चा में शामिल हैं.

Also Read: Punjab Election Results: बोले चन्‍नी- जनादेश स्वीकार, भगवंत मान ने कहा- जनता ने अभिमानी लोगों को हराया
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे केजरीवाल

भगवंत मान ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है. आप की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, रविवार को मान और केजरीवाल दोनों स्वर्ण मंदिर, दुर्गियाणा मंदिर और श्री राम तीरथ मंदिर में दर्शन करेंगे. वे आप की जीत का जश्न मनाने और मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए अमृतसर में एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें जीती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें