23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Bandh: मुंबई के लाखों लोगों को नहीं मिलेगा लंच! किसानों के साथ आये मुंबई के डब्बावाले, भारत बंद का किया समर्थन

Bharat Bandh 2020, Farmers Protest Reason, Kisan Andolan News : केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये नये कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों ने आज पूरे देश में भारत बंद बुलाया है.वहीं मुंबई के डब्बावालों ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है. मुंबई के डब्बावालों ने केंद्र सरकार से नए कानूनों को वापस लेने की मांग की है.

Bharat Bandh 2020, Farmers Protest Reason, Kisan Andolan News : केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये नये कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों ने आज पूरे देश में भारत बंद बुलाया है. किसानों द्वारा बुलाये गये भारत बंद को कई राजनीतिक पार्टियां भी समर्थन दे रही है, वहीं मुंबई के डब्बावालों ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है. मुंबई के डब्बावालों ने केंद्र सरकार से नए कानूनों को वापस लेने की मांग की है.

मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने न्यूज एजेन्सी ANI से बात करते हुए कहा कि केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानून देश के किसानों को खत्म कर देंगे. उत्तर भारत में किसानों ने बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू कर दिया है और आज भारत बंद की घोषणा की है. मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन बंद का समर्थन करता है.

Also Read: Bharat Bandh 2020: आखिर किसान क्यों कर रहे हैं भारत बंद, मोदी सरकार से क्या है उनकी मांग?

वहीं आज भारत बंद का असर दिल्ली से लेकर बंगाल और यूपी से लेकर कर्नाटक तक दिख रहा है. कई राजनीतिक दल इस बंद के समर्थन में हैं और सड़कों पर उतरे हैं. बता दें कि पिछले कई दिनों से सरकार और किसानों संगठनों के बीच बैठकों का दौर हुआ पर सभी विफल रहे. अब 9 दिसंबर को केन्द्र सरकरा ने फिर से किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है. विरोध कर रहे किसान इन कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग पर अड़े हैं. सरकार का कहना है कि ये तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें