Bharat Bandh 2020, Farmers Protest Reason, Kisan Andolan News : केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये नये कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों ने आज पूरे देश में भारत बंद बुलाया है. किसानों द्वारा बुलाये गये भारत बंद को कई राजनीतिक पार्टियां भी समर्थन दे रही है, वहीं मुंबई के डब्बावालों ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है. मुंबई के डब्बावालों ने केंद्र सरकार से नए कानूनों को वापस लेने की मांग की है.
The #FarmLaws brought by the Centre will finish the farmers of the country. Farmers have started a massive agitation in north India & #BharatBandh was announced for today. Mumbai Dabbawala Association supports the Bandh: Subhash Talekar, president, Mumbai Dabbawala Association pic.twitter.com/ZMPMWBirDZ
— ANI (@ANI) December 8, 2020
मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने न्यूज एजेन्सी ANI से बात करते हुए कहा कि केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानून देश के किसानों को खत्म कर देंगे. उत्तर भारत में किसानों ने बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू कर दिया है और आज भारत बंद की घोषणा की है. मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन बंद का समर्थन करता है.
Also Read: Bharat Bandh 2020: आखिर किसान क्यों कर रहे हैं भारत बंद, मोदी सरकार से क्या है उनकी मांग?
वहीं आज भारत बंद का असर दिल्ली से लेकर बंगाल और यूपी से लेकर कर्नाटक तक दिख रहा है. कई राजनीतिक दल इस बंद के समर्थन में हैं और सड़कों पर उतरे हैं. बता दें कि पिछले कई दिनों से सरकार और किसानों संगठनों के बीच बैठकों का दौर हुआ पर सभी विफल रहे. अब 9 दिसंबर को केन्द्र सरकरा ने फिर से किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है. विरोध कर रहे किसान इन कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग पर अड़े हैं. सरकार का कहना है कि ये तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं.