Kisan Andolan News: कृषि कानूनों पर मोदी सरकार और विपक्ष में लड़ाई तेज, शरद पवार ने अपनी चिट्ठी पर दिया जवाब, कल राष्ट्रपति से करेंगे ये गुहार
Bharat Bandh 2020, Farmers Protest Reason, Kisan Andolan News : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और उनकी पार्टी ने समर्थन दे दिया है और कल वह इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात करने जा रहे हैं.
Bharat Bandh 2020, Farmers Protest Reason, Kisan Andolan News : मोदी सरकार द्वारा लाये गये नये कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों ने आज पूरे देश में भारत बंद बुलाया है. किसानों द्वारा बुलाये गये भारत बंद को कई राजनीतिक पार्टियां भी समर्थन दे रही है, वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और उनकी पार्टी ने समर्थन दे दिया है और कल वह इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात करने जा रहे हैं.
Tomorrow 5-6 people from different political parties are going to sit, discuss and take a collective stand…We have a 5 pm appointment tomorrow with the President. We will present our collective stand before him: NCP chief Sharad Pawar#FarmLaws pic.twitter.com/eAUN91VK3M
— ANI (@ANI) December 8, 2020
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि कल अलग-अलग राजनैतिक दलों के 5-6 लोग सामूहिक बैठक कर चर्चा करगें. हम राष्ट्रपति के साथ कल शाम 5 बजे मिलने वाले हैं. हम उनके सामने अपना सामूहिक रुख पेश करेंगे. वहीं उन्होंने केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर पलटवार करते हुए बोला कि मैंने कहा था कि एपीएमसी को कुछ सुधारों की जरूरत है. एपीएमसी अधिनियम जारी रहना चाहिए लेकिन सुधारों के साथ.
एनसीपी प्रमुख ने आगे कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैंने पत्र लिखा था. लेकिन उनके तीन अधिनियमों में एपीएमसी का भी उल्लेख नहीं है। वे सिर्फ ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं. महत्व देने की जरूरत नहीं. बता दें कि सोमवार को कहा था कि जब शरद पवार कृषि मंत्री थे तो उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर में निजी क्षेत्र की भागीदारी को लेकर पत्र लिखा था.