23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Bandh: 7 दिन तक भारत बंद, स्कूल-कॉलेज पर फिर लगेंगे ताले, Viral न्यूज में कितना है दम

Bharat Bandh|PIB Fact Check|7 दिनों तक भारत बंद! और उसके नीचे लिखा है पीएम मोदी बैठक अंतिम फैसला. यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलायी गयी बैठक में अंतिम फैसला लिया गया.

Bharat Bandh For Seven Days: भारत बंद (Bharat Bandh) होने जा रहा है. 21 मार्च से ही 7 दिन तक के लिए भारत बंद होने जा रहा है. इस दौरान स्कूल-कॉलेजों पर फिर से ताले लग जायेंगे. सब कुछ बंद हो जायेगा. सोशल मीडिया में यह खबर वायरल (Viral News) है. इस वायरल न्यूज ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. खासकर दिहाड़ी मजदूरी करने वालों की.

सोशल मीडिया (Social Media) में जो न्यूज वायरल हो रहा है, उसमें किसी न्यूज चैनल का दृश्य है. इसमें एक महिला एंकर खड़ी है. मानो वह खबर पढ़ रही हो. स्क्रीन पर खड़ी महिला एंकर के ठीक ऊपर अंग्रेजी लिखा है- एक्सक्लूसिव (Exclusive). यानी यह खबर सिर्फ उसी न्यूज चैनल के पास है.

टीवी स्क्रीन पर सबसे ऊपर मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा है- स्कूल कॉलेज पर फिर ताला. इसके नीचे लिखा गया है- 9 घंटे बाद 7 दिनों तक भारत बंद! और उसके नीचे लिखा है पीएम मोदी बैठक अंतिम फैसला. यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलायी गयी बैठक में अंतिम फैसला लिया गया.

Also Read: Bharat Bandh Updates: दिन भर के भारत बंद के बाद राकेश टिकैत बोले- वार्ता के लिए तैयार हैं किसान

सबसे नीचे लिखा है 21 मार्च 2022 आज की बड़ी खबरें| देश के मुख्य समाचार| 21 मार्च 2022 ताजा खबरें| पीएम… और इसके आगे की चीजें फोटो में नहीं दिख रही. अगर इस खबर की वजह से आपकी भी टेंशन बढ़ गयी है, तो हम इस खबर की सच्चाई आपको बता देते हैं.

Also Read: BMRY के तहत 35000 रुपये की नौकरी दे रही मोदी सरकार, लिया जा रहा 1280 रुपये का शुल्क, जानें क्या है सच

इस खबर में तनिक भी सच्चाई नहीं है. भारत सरकार की संस्था प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इस खबर का फैक्ट चेक किया है. पीआईबी ने कहा है कि यह खबर पूरी तरह से फेक है. यानी फर्जी है. भारत सरकार ने ‘भारत बंद’ का कोई फैसला नहीं किया है.

Also Read: Bharat Bandh News: भारत बंद का असर, सिंघु बॉर्डर पर किसान की मौत, गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर लंबा जाम

पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक (PIB Fact Check) में लिखा है- एक फर्जी तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 21 मार्च से अगले 7 दिनों तक पूरे देश में भारत बंद का फैसला लिया गया है. यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा भारत बंद का फैसला नहीं लिया गया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें