15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Bandh Updates: दिन भर के भारत बंद के बाद राकेश टिकैत बोले- वार्ता के लिए तैयार हैं किसान

Bharat Band Today Updates : केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को किसान यूनियनों के भारत बंद के दौरान देश के कई हिस्सों में किसानों के विरोध-प्रदर्शन से आम लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ा. शाम में राकेश टिकैत ने कहा कि किसान वार्ता के लिए तैयार है.

लाइव अपडेट

राकेश टिकैत- हम सरकार से वार्ता के लिए तैयार

भारत बंद के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि वह कृषि कानूनों के मुद्दे पर सरकार से वार्ता के लिए तैयार हैं. उन्होंने भारत बंद को सफल करार दिया. कहा कि हमें किसानों का भरपूर समर्थन मिला. हम सब कुछ सील नहीं कर सकते. हमने लोगों के आवागमन को बाधित नहीं किया.

पंजाब-हरियाणा में किसानों के भारत बंद का सबसे अधिक असर

किसानों के भारत बंद का सबसे गहरा असर पंजाब और हरियाणा में देखने को मिल रहे हैं. कई शहरों में सड़कों पर जाम लगा रहा, तो बहादुरगढ़ में किसानों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन किया. उधर, बिहार-झारखंड, यूपी आदि में भी इसका गहरा असर दिखाई दे रहा है. बिहार के पटना में प्रदर्शनकारियों ने आवाजाही को पूरी तरह से बाधित किया.

25 से ज्यादा राज्यों में भारत बंद को सफल बता रहे किसान नेता

अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष अशोक धवले ने कहा कि भारत बंद को पिछले कई सालों में इतना समर्थन कभी नहीं मिला था, 25 से ज़्यादा राज्यों में बंद कामयाब हुआ है. जब तक किसान विरोधी कानून वापस नहीं लिए जाते और MSP की गारंटी देने वाला केंद्रीय कानून न हो, हम तब तक संघर्ष करने के लिए तैयार हैं.

गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी

भारत बंद के दौरान दिल्ली में कांग्रेस नेता और डीपीसीसी अध्यक्ष अनिल चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि क़ानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने इसे गैर राजनीतिक प्रदर्शन बताते हुए उन्हें धरना स्थल से उठने को कहा.

बातचीत से निकल सकता है हल : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

भारत बंद पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बातचीत से हल निकल सकता है, किसी की तरफ से भी कोई शर्त नहीं लगानी चाहिए। खुले दिल से बातचीत करनी चाहिए और इस समस्या का समाधान करना चाहिए.

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान की मौत

किसान यूनियनों के भारत बंद के दौरान दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक किसान के मरने की खबर है. इसके बाद प्रदर्शनकारी किसानों में रोष दिखाई दे रहा है. किसानों के रोष के मद्देनजर दिल्ली पुलिस मुस्तैद हो गई है. बताया जा रहा है कि सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन के दौरान दिल का दौरा पड़ने से किसान की मौत हुई है.

चतरा के सिमरिया में प्रदर्शन

सोमवार को किसान संगठनों के भारत बंद के दौरान चतरा जिला के सिमरिया में प्रदर्शन करते कार्यकर्ता.

Bharat Bandh Updates: दिन भर के भारत बंद के बाद राकेश टिकैत बोले- वार्ता के लिए तैयार हैं किसान
Bharat bandh updates: दिन भर के भारत बंद के बाद राकेश टिकैत बोले- वार्ता के लिए तैयार हैं किसान 1

बहादुरगढ़ में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आज 'भारत बंद' के ऐलान के चलते बहादुरगढ़ में किसान रेलवे ट्रेक पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने किसानों से अपील की है कि वे इस भारत बंद के दौरान शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें.

समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने राजमार्ग को किया जाम

संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के दौरान बिहार के समस्तीपुर में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. इसके साथ ही, इन कार्यकर्ताओं ने ओवरब्रिज के समीप समस्तीपुर-दरभंगा राजमार्ग को जाम कर दिया.

Bharat Bandh Updates: दिन भर के भारत बंद के बाद राकेश टिकैत बोले- वार्ता के लिए तैयार हैं किसान
Bharat bandh updates: दिन भर के भारत बंद के बाद राकेश टिकैत बोले- वार्ता के लिए तैयार हैं किसान 2

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर गाड़ियों का लंबा जाम

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आज भारत बंद के ऐलान के चलते दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर गाड़ियों का लंबा जाम देखा गया.

हजारीबाग के बड़कागांव में झामुमो, कांग्रेस और राजद नेताओं का प्रदर्शन

हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड स्थित मुख्य चौक में भारत बंद को सफल बनाने के लिए झामुमो ,कांग्रेस एवं राजद के नेता सड़क पर उतरे. बड़कागांव में बंद का नेतृत्व झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य झमन प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष किशोर राणा बासुदेव यादव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, समेत अन्य नेता नेतृत्व किया.

Bharat Bandh Updates: दिन भर के भारत बंद के बाद राकेश टिकैत बोले- वार्ता के लिए तैयार हैं किसान
Bharat bandh updates: दिन भर के भारत बंद के बाद राकेश टिकैत बोले- वार्ता के लिए तैयार हैं किसान 3

भारत बंद के दौरान चतरा में सड़क पर उतरे कांग्रेस, झामुमो और राजद के नेता

नए कृषि कानून की वापसी की मांग को लेकर चतरा में सोमवार को भारत बंद के आहवाहन पर किसान व राजनीतिक दलों के द्वारा सड़क जाम किया गया. केशरी चौक में झारखंड में सत्ताधारी गठबंधन में शामिल झारखंड मुक्ति (जेएमएम), कांग्रेस व राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता व कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कराया. इसके अलावा सीआईटीयू, जन संघर्ष मोर्चा समेत विभिन्न गैर राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया है.

Bharat Bandh Updates: दिन भर के भारत बंद के बाद राकेश टिकैत बोले- वार्ता के लिए तैयार हैं किसान
Bharat bandh updates: दिन भर के भारत बंद के बाद राकेश टिकैत बोले- वार्ता के लिए तैयार हैं किसान 4

झारखंड के बोकारों में सड़क पर उतरे संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ता

भारत बंद को लेकर आज झारखंड बोकारो में संयुक्त मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं. भारत बंद कराने के दौरान नेता आम राहगीरों से भी नोंक-झोंक कर रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा चौक में देखने को मिली. जहां बाइक से जा रहे दो लोगों को बंद समर्थकों ने रोक दिया. इस दौरान बाइक से जा रहे एक युवक ने बंद करा रहे लोगों को नसीहत भी दे डाली. युवक ने कहा कि सभी समर्थकों को लोगों से आग्रह करना चाहिए, न कि इस तरह की जबरदस्ती.

Bharat Bandh Updates: दिन भर के भारत बंद के बाद राकेश टिकैत बोले- वार्ता के लिए तैयार हैं किसान
Bharat bandh updates: दिन भर के भारत बंद के बाद राकेश टिकैत बोले- वार्ता के लिए तैयार हैं किसान 5

नोएडा के डीएनडी पर भीषण जाम

उत्तर प्रदेश कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आज भारत बंद के ऐलान के चलते नोएडा के डीएनडी में भीषण जाम लग गया है.

दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारी

दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी कृषि कानूनों के विरोध में धरना दे रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी किसान ने बताया कि हम सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाना चाहते हैं. तीनों कृषि क़ानून रद्द किए जाएं.

कर्नाटक के कलबुर्गी में सेंट्रल बस स्टेशन के बाहर किसानों का विरोध-प्रदर्शन

किसानों के भारत बंद के दौरान कर्नाटक में विभिन्न संगठनों ने कलबुर्गी सेंट्रल बस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी के नीला ने कहा कि कई संगठन हमारे किसानों का समर्थन कर रहे हैं और देशव्यापी बंद के आह्वान में भाग ले रहे हैं.

अमृतसर में सुबह पांच बजे से सुरक्षा बल तैनात

इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि पंजाब के अमृतसर में जिन जगहों पर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, वहां सुबह पांच बजे से सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. किसानों का विरोध शांतिपूर्ण है, इसलिए सुरक्षा बलों से भी कहा गया है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार न करें और कुछ होने पर मेरे संज्ञान में लाएं.

गाजीपुर में किसानों का प्रदर्शन जारी

किसान संगठनों की ओर से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज भारत बंद की अपील के बाद सोमवार को गाजीपुर सीमा पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. किसानों के इस प्रदर्शन की वजह से उत्तर प्रदेश से गाजीपुर की ओर की यातायात व्यवस्था को बंद कर दिया गया है.

राकेश टिकैत ने कहा-हमने कुछ सील नहीं किया है, इमरजेंसी में जारी रहेगी आवाजाही

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत बंद के एम्बुलेंस, डॉक्टर या आपात स्थिति में जाने वाले लोग गुजर सकते हैं. हमने कुछ भी सील नहीं किया है, हम सिर्फ एक संदेश भेजना चाहते हैं. हम दुकानदारों से अपील करते हैं कि वे अपनी दुकानें अभी बंद रखें और शाम 4 बजे के बाद ही खोलें. बाहर से यहां कोई किसान नहीं आ रहा.

कुरुक्षेत्र में किसानों ने किया दिल्ली-अमृतसर राजमार्ग को जाम

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सोमवार को भारत बंद के दौरान हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है.

प्रदर्शनकारियों ने अंबाला में शंभू टोल प्लाजा के पास दिल्ली-अमृतसर एनएच को किया बंद

भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अंबाला में शंभू टोल प्लाजा के पास दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग को प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया है. एक प्रदर्शनकारी किसान ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा ने आज सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक के बंद का ऐलान किया था, हमने यहां सुबह 6 बजे बंद कर दिया. स्कूल या अस्पताल के लिए जाने दे रहे हैं.

गाजीपुर बॉर्डर पर एनएच-9 और एनएच-24 जाम किया

प्रदर्शनकारी किसानों ने सोमवार को भारत बंद के दौरान दिल्ली-एनसीआर में गाजीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 और राष्ट्रीय राजमार्ग-24 को जाम कर दिया है.

पंजाब-हरियाणा में शंभू बॉर्डर 4 बजे तक सील

एक किसान का कहना है कि किसानों के विरोध में भारत बंद के आह्वान को देखते हुए हमने शाम चार बजे तक शंभू सीमा (पंजाब-हरियाणा सीमा) को बंद कर दिया है.

किसानों का देशव्यापी भारत बंद आज, दिल्ली में प्रदर्शनकारियों की एंट्री बैन

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान यूनियनों ने 27 सितंबर को भारत बंद की अपील की है. इसके मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, पंजाब हरियाणा, उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में पुलिस ने सोमवार को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. कई शहरों में यातायात पुलिस ने किसानों के भारत बंद के मद्देनजर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार को दिल्ली में कड़ी सुरक्षा रहेगी. शहर की सीमाओं पर चल रहे तीन विरोध प्रदर्शन स्थलों से किसी भी प्रदर्शनकारी को दिल्ली में घुसने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) दीपक यादव ने कहा, ‘भारत बंद के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. सीमावर्ती इलाकों में जांच चौकियों को मजबूत किया गया है. इंडिया गेट और विजय चौक समेत सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में पर्याप्त तैनाती रहेगी. सीमावर्ती इलाकों के गांवों से दिल्ली को जोड़ने वाली सभी सड़कों की कड़ी जांच की जाएगी.’

किसानों के आंदोलन की अगुवाई कर रही 40 से अधिक किसान यूनियनों के गठबंधन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने यह भारत बंद बुलाया है. एसकेएम ने सभी राजनीतिक दलों से लोकतंत्र और संघवाद के सिद्धांतों की रक्षा के लिए किसानों के साथ खड़े होने का आग्रह किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें