किसानों के विरोध के बीच आज Bharat Bandh! जानें क्या खुला, क्या बंद?
मिली खबरों के अनुसार, यह विरोध दिनभर चलेगा और सुबह 6 बजे से शाम के 4 बजे तक प्रभावी रहेगा. जानकारी यह भी हो कि एसकेएम का हिस्सा भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने किसानों की कई अधूरी मांगों का हवाला देते हुए भारत बंद का आह्वान किया था.
Bharat Bandh : उत्तर भारत के कई राज्यों में सक्रिय किसान आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) सहित कई किसान संघों ने शुक्रवार को भारत बंद बुलाया है. केंद्र सरकार के समकक्ष अपनी मांगों को और मजबूती से रखने के लिए किसानों ने इस बंद और हड़ताल का आह्वान किया है. मिली खबरों के अनुसार, यह विरोध दिनभर चलेगा और सुबह 6 बजे से शाम के 4 बजे तक प्रभावी रहेगा. जानकारी यह भी हो कि एसकेएम का हिस्सा भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने किसानों की कई अधूरी मांगों का हवाला देते हुए भारत बंद का आह्वान किया था. वहीं, नोएडा स्थित भारतीय किसान परिषद (बीकेपी) ने भी शुक्रवार के भारत बंद को समर्थन दिया है.
‘Bharat Bandh पर खेतों पर काम न करें’, बोले पवन खटाना
बीकेयू के स्थानीय नेता पवन खटाना ने कहा कि उनकी यूनियन द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ के दौरान, किसानों को अपनी मांगों के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए एक दिन की हड़ताल करने के लिए कहा गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पवन खटाना ने कहा, “किसानों को खेतों पर काम न करने या कल किसी भी खरीदारी के लिए बाजारों में नहीं जाने के लिए कहा गया है. वहीं, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों को भी कल हड़ताल (Bharat Bandh) में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया है.’
Bharat Bandh : क्या खुला, क्या बंद?
- किसान संगठनों की ओर से भारत बंद (Bharat Bandh) के आह्वान के समर्थन में, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) आज अपने कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद रखेगी.
- भारत बंद के मद्देनजर पूरे नोएडा में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिसमें राजनीतिक या धार्मिक सहित अनधिकृत सार्वजनिक सभाओं, जुलूसों या प्रदर्शनों पर प्रतिबंध भी शामिल है.
- हालांकि, आपातकालीन सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहेंगी. अस्पताल, मेडिकल दुकानें और एम्बुलेंस सेवाएं सहित अन्य सेवाएं खुली रहेंगी.
- लगभग सभी राज्यों में स्कूल और कॉलेज भी खुले रहेंगे. हालांकि, दिल्ली और आसपास के इलाकों में किसी भी बदलाव की स्थिति में छात्रों और अभिभावकों को स्कूल अधिकारियों के संपर्क में रहने के लिए कहा गया है.
- दिल्ली जाने वाले और राजधानी शहर से वापस आने वाले यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे असुविधा से बचने के लिए “जहां तक संभव हो” मेट्रो रेल सेवा का चयन करें ताकि यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं.
- हालांकि, व्यापारियों का संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) भारत बंद का हिस्सा नहीं होगा और अपना कारोबार हमेशा की तरह करेगा.
- व्यापारियों के निकाय ने कहा है कि देश भर के सभी बाजार पूरी तरह से चालू रहेंगे, जिससे नियमित व्यावसायिक गतिविधियां सुनिश्चित होंगी.
- CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि भारत बंद के दौरान व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खुले रखेंगे और जनता को आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे.
Bharat Bandh : बातचीत का कोई सार्थक हल नहीं निकल पाया
भारत बंद (Bharat Bandh) को लेकर किसी भी हिंसात्मक घटना की खबर अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि, किसान अभी भी शंभू बॉर्डर पर टिके हुए है. जानकारी हो कि बीते दिन हुए बातचीत का कोई सार्थक हल नहीं निकल पाया है और अगली बैठक रविवार 18 फरवरी को होगी. तब तक सभी किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए पुलिस ने कड़े प्रबंध किए हुए है और सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा निगरानी लगाई गई है.