Loading election data...

Farmers Protest: मनमोहन सरकार को हिलाने वाले अन्ना हजारे भी किसानों के समर्थन में, आंदोलन को लेकर कही ये बात

Bharat Bandh 2020, Farmers Protest, Kisan Andolan News : मोदी सरकार द्वारा लाये गये नये कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों ने आज पूरे देश में भारत बंद बुलाया था.किसानों के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने भी आज एक दिन का अनशन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2020 6:02 PM

Bharat Bandh 2020, Farmers Protest, Kisan Andolan News : मोदी सरकार द्वारा लाये गये नये कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों ने आज पूरे देश में भारत बंद बुलाया था. किसानों द्वारा बुलाये गये भारत बंद का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिला. वही, किसानों के इस आंदोलन में कई राजनीतिक पार्टियों से लेकर समाजिक कार्यकर्ता भी जुड़ चुके हैं. इसी कड़ी में किसानों के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने भी आज एक दिन का अनशन किया.

अन्ना हजारे ने अपने गृहनगर महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि गांव में किसान आंदोलन के समर्थन में एक दिन का उपवास रखा. वहीं, उन्होंने कहा कि देश में आंदोलन होना चाहिए ताकि सरकार पर दबाव बने और वह किसानों के हित में कदम उठाए. अन्ना हजारे ने कहा कि किसानों के लिए सड़कों पर आने और अपना मुद्दा हल कराने का यह सही समय है.

Also Read: Kisan Andolan News: PM मोदी के खिलाफ कांग्रेस के साथ आयेगी RSS? दिग्विजय सिंह ने मोहन भागवत को कही ये बात

वहीं आज भारत बंद का असर दिल्ली से लेकर बंगाल और यूपी से लेकर कर्नाटक तक दिखा. कई राजनीतिक दल इस बंद के समर्थन में हैं और सड़कों पर उतरे. बता दें कि पिछले कई दिनों से सरकार और किसानों संगठनों के बीच बैठकों का दौर हुआ पर सभी विफल रहे. वहीं, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शाम 7 बजे किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है. कृषि बिल के विरोध में जहां भाजपा के सहयोगी दलों ने भी इसका विरोध किया है वहीं विपक्ष ने इसे काला कानून बता कर लगातार विरोध कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version