Farmers Protest: किसानों की सरकार के साथ बातचीत बेनतीजा, अब फिर रविवार को होगी अगली बैठक
Farmers Protest: किसानों और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच तीसरे दौर की बातचीत भी किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी. बातचीत गुरुवार को चंडीगढ़ के सैक्टर-26 स्थित मगसीपा परिसर में देर रात तक चली जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी मौजूद थे. केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन […]
Farmers Protest: किसानों और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच तीसरे दौर की बातचीत भी किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी. बातचीत गुरुवार को चंडीगढ़ के सैक्टर-26 स्थित मगसीपा परिसर में देर रात तक चली जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी मौजूद थे. केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद किसानों से बात करने पहुंचे थे. इस बीच किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने क्या कहा
केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के बीच बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्वक ढंग से जारी रहेगा. हम कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे, हमारी ओर से कुछ नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये हम किसानों से भी अपील करेंगे कि शांतिपूर्वक ढंग से आंदोलन करें. सरकार ने अगली बैठक बुलाई है, हम तब तक इंतजार करेंगे. रविवार को यदि हमें कोई सकारात्मक नतीजा नहीं मिला तो हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में इंटरनेट बंद
किसान यूनियनों के साथ बैठक खत्म होने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि किसान यूनियन और केंद्र सरकार के बीच लंबी बातचीत हुई जिसमें हर विषय पर विस्तार से चर्चा हुई. बातचीत सकारात्मक हुई. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. परीक्षाओं के दौरान इससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगली बैठक रविवार को तय है.
बैठक में कई विषयों पर सहमति बनी
भगवंत मान ने आगे कहा कि कई विषयों पर सहमति बन चुकी है. कानून व्यवस्था और पंजाब के लोगों की समस्याएं भी चिंता का विषय है. हमें कोई कमी नहीं होनी चाहिए ईंधन या दूध या कोई भी चीज़ जो बाहर से आती है. आपको बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं. वे कह चुके हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार किसानों के प्रदर्शन को बढ़ावा दे रही है.
30,000 से अधिक आंसू गैस के गोले मंगाए गये
इधर, किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के तीसरे दिन यानी गुरुवार को दिल्ली और हरियाणा सीमा के दो प्रमुख बिंदु यातायात के लिए बंद रहे. वहीं किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण प्राप्त सुरक्षाकर्मियों ने अपनी अचूक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए अभ्यास करते नजर आए. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की आंसू गैस गोला इकाई से 30,000 से अधिक आंसू गैस के गोले मांगे हैं.