Bharat Band : देश में 8 करोड़ व्यापारियों का भारत बंद, जानिए आज किन-किन सेवाओं पर पड़ेगा असर
Bharat Band : देशभर के व्यापारी संगठनों (Indian Traders ) ने शुक्रवार को वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी (GST) की कमियों, बढ़ते पेट्रोल-डीजल(Petrol Diesel) की कीमतों और ई-वे बिल (E way Bill)के विरोध में भारत बंद (Bharat Band) का ऐलान किया है. कैट (CAIT) का दावा है कि भारत व्यापार बंद में 40,000 से अधिक व्यापारिक संगठनों के आठ करोड़ व्यापारी शामिल होंगे. वहीं कुछ अन्य व्यापारी संगठनों ने कहा कि वे बंद का समर्थन नहीं कर रहे हैं.जानिए आज किन-किन सेवाओं पर असर पड़ेगा.
Bharat Band : देशभर के व्यापारी संगठनों (Indian Traders ) ने शुक्रवार को वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी (GST) की कमियों, बढ़ते पेट्रोल-डीजल(Petrol Diesel) की कीमतों और ई-वे बिल (E way Bill)के विरोध में भारत बंद (Bharat Band) का ऐलान किया है. कैट (CAIT) का दावा है कि भारत व्यापार बंद में 40,000 से अधिक व्यापारिक संगठनों के आठ करोड़ व्यापारी शामिल होंगे. वहीं कुछ अन्य व्यापारी संगठनों ने कहा कि वे बंद का समर्थन नहीं कर रहे हैं.जानिए आज किन-किन सेवाओं पर असर पड़ेगा.