19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Intranasal COVID-19 Vaccine: नाक से दी जाने वाली iNCOVACC की कीमत का खुलासा, जानिए कितना करना होगा खर्च

Intranasal COVID-19 Vaccine: भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) ने मंगलवार को कहा कि इनकोवैक की कीमत निजी बाजार में 800 रुपये होगी. यह दवा अब कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है.

Intranasal COVID-19 Vaccine: भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) ने मंगलवार को कहा कि उसकी नाक से दी जाने वाली कोविड 19 रोधी दवा इनकोवैक की कीमत निजी बाजार में 800 रुपये (GST को छोड़कर) होगी. वहीं, सरकारी आपूर्ति के लिए इसकी कीमत 325 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) रखी गयी है. यह दवा अब कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है.

जानिए कब से उपलब्ध होगी दवा

टीका निर्माता कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह दवा जवरी, 2023 के चौथे सप्ताह से उपलब्ध होगी. इनकोवैक दुनिया की पहली नाक से दी जाने वाली कोविड-19 रोधी दवा है जिसे दो प्राथमिक खुराक के लिए और हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक के रूप में इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी है. हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक में प्राथमिक खुराक से अलग बूस्टर खुराक दी जा सकती है.

इनके साथ मिलकर विकसित की गई है दवा

इस महीने की शुरुआत में भारत बायाटेक को इनकोवैक की विजातीय बूस्टर खुराक के इस्तेमाल के लिए केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से मंजूरी मिली थी. बीबीआईएल के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा इल्ला ने कहा कि हमने दो अलग-अलग आपूर्ति प्रणाली के साथ दो अलग-अलग मंच से दो कोविड औषधि कोवैक्सीन और इनकोवैक विकसित की हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि इनकोवैक के तीसरे चरण का परीक्षण किया गया है. इनकोवैक वाशिंगटन विश्वविद्यालय, सेंट लुइस के साथ मिलकर विकसित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें