Loading election data...

COVID-19 Vaccine: बच्चों के लिए जल्द आएगी नेजल वैक्सीन, भारत बायोटेक ने INCOVACC के स्टडी की मांगी अनुमति

COVID-19 Vaccine: भारत बायोटेक ने DCGI से 5-18 आयु समूह में नाक के माध्यम से लगाए जाने वाले कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण के अध्ययन की अनुमति मांगी है.

By Samir Kumar | September 11, 2022 9:43 PM

COVID-19 Vaccine: दुनियाभर में कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच भारत में जल्द ही 5 से 18 साल तक के बच्चों के लिए नाक से दी जाने वाली कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध होगी. हैदराबाद स्थित कंपनी भारत बायोटेक ने औषधि नियामक से 5-18 आयु समूह में नाक के माध्यम से लगाए जाने वाले कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण के अध्ययन की अनुमति मांगी है.

इनकोवैक के सीमित आपातकालीन उपयोग की मिली थी मंजूरी

इससे पहले, भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 6 सितंबर को भारत बायोटेक को 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों पर नाक के माध्यम से लगाए जाने वाले इनकोवैक वैक्सीन के सीमित आपातकालीन उपयोग मंजूरी दी थी. इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हैदराबाद में स्थित कंपनी ने अब 5 से 18 वर्ष की आयु के लोगों पर इनकोवैक (BBV154) के प्रभाव का मूल्यांकन करने के लिए तीसरे चरण के अध्ययन की अनुमति मांगी है.

विशेष रूप से नाक के सहारे लगाने के लिए तैयार किया गया टीका

भारत बायोटेक की ओर से इस संबंध में जारी किए गए एक विज्ञप्ति में कहा कि वैकसीन का पहले, दूसरे और तीसरे चरण का नैदानिक ​​​​परीक्षण किया जा चुका है और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. बीबीवी154 टीके को नाक के माध्यम से लगाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. कंपनी ने कहा था कि नाक के माध्यम से लगाया जाने वाला यह कोविड-19 वैक्सीन ऊपरी श्वसन नलिका में स्थानीय एंटीबॉडी उत्पन्न कर सकता है. यह संक्रमण और इसके प्रसार को कम करने की क्षमता प्रदान कर सकता है. इसके विस्तृत अध्ययन की योजना बनाई जा रही है.

Also Read: PM Modi Gifts Auction: पीएम मोदी को मिले 1200 उपहारों की होगी नीलामी, जानिए इस पैसे का कहां होगा इस्तेमाल

Next Article

Exit mobile version