देश में अब लगेगी 12-18 साल के बच्चों को वैक्सीन, DCGI से मिली भारत बायोटेक के covaxin को मंजूरी
अबतक देश में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए किसी टीके को डीसीजीआई की मंजूरी नहीं मिली थी. यही वजह है कि अबतक बच्चों का वैक्सीनेशन संभव नहीं हो पाया है.
भारत में ओमिक्राॅन के खतरे के बीच एक खुशखबरी आयी है. आज भारत बायोटेक को 12-18 साल के बच्चों को वैक्सीन के इमरजेंसी उपयोग की मंजूरी मिल गयी है. देश के Drugs Controller General of India ने कोवैक्सीन को यह मंजूरी दे दी है.
Bharat Biotech receives approval from DCGI for emergency use of its vaccine for children aged between 12-18 years: Offical Sources pic.twitter.com/WzRuUzqnUT
— ANI (@ANI) December 25, 2021
गौरतलब है कि देश में कोवैक्सीन की वैक्सीन अबतक 18 साल से अधिक के लोगों के लिए देश में मौजूद था, अब यह बच्चों के लिए भी उपलब्ध हो जायेगा. अबतक देश में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए किसी टीके को डीसीजीआई की मंजूरी नहीं मिली थी. यही वजह है कि अबतक बच्चों का वैक्सीनेशन संभव नहीं हो पाया है.