भारत बायोटेक को लगा करोड़ों डॉलर का झटका, ब्राजील ने कोवैक्सीन की 2 करोड़ डोज की डील को रोका

नयी दिल्ली : ब्राजील ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) खरीदने के लिए भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के साथ वैक्सीन डील (Vaccine Deal) को निलंबित कर दिया है. वैक्सीन खरीद मामले में अनियमितता के आरोपों के बीच सरकार ने बड़ा फैसला किया है. रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि अनियमितताओं के आरोपों पर विवाद के बाद भारत बायोटेक के कोवैक्सिन (Covaxin) की 20 मिलियन खुराक खरीदने के लिए देश 324 मिलियन डॉलर के अनुबंध को निलंबित कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2021 3:00 PM
an image

नयी दिल्ली : ब्राजील ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) खरीदने के लिए भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के साथ वैक्सीन डील (Vaccine Deal) को निलंबित कर दिया है. वैक्सीन खरीद मामले में अनियमितता के आरोपों के बीच सरकार ने बड़ा फैसला किया है. रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि अनियमितताओं के आरोपों पर विवाद के बाद भारत बायोटेक के कोवैक्सिन (Covaxin) की 20 मिलियन खुराक खरीदने के लिए देश 324 मिलियन डॉलर के अनुबंध को निलंबित कर रहा है.

पीटीआई की खबर के मुताबिक ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री मार्सेलो क्विरोगा ने ट्वीट किया कि सीजीयूऑनलाइन की अनुशंसा पर हमने कोवैक्सीन की खरीद के लिए किये गये करार को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि सीजीयू के प्रारंभिक विश्लेषण के मुताबिक करार में कोई अनियमितता नहीं हैं लेकिन अनुपालन के कारण, मंत्रालय ने और विश्लेषण के लिए करार को रोकने का फैसला किया है.

किस बात पर हुआ था विवाद

वैक्सीन करार के बाद दक्षिण अमेरिकी देशों के अटॉर्नी जनरल ने सौदे में जांच शुरू कर दी. आरोप लगा कि तक कंपनी को एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया. इसे अनियमितता से जोड़कर देखा जाने लगा. ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनार ब्रासीलिया पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे. बाद में सरकार ने अभी वैक्सीन करार को निलंबित रखने का फैसला किया है.

Also Read: Corona Vaccine: अब सीधे वैक्सीन नहीं खरीद पायेंगे प्राइवेट अस्पताल, सरकार ने तय कर दी मंथली स्टॉक लिमिट
भारत बायोटेक का बयान

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक ब्राजील के साथ वैक्सीन डील निलंबित होने के बाद हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने कहा कि 29 जून तक वैक्सीन निर्माता को ब्राजील सरकार की ओर से कोई अग्रिम का भुगतान नहीं किया गया है. ब्राजील द्वारा कोवैक्सिन की खरीद के मामले में, 8 महीने की लंबी प्रक्रिया के दौरान अनुबंधों और नियामक अनुमोदनों के लिए एक चरण-दर-चरण दृष्टिकोण का पालन किया गया था.

भारत बायोटेक ने कहा कि भारत के बाहर की सरकारों को आपूर्ति के लिए कोवैक्सिन की कीमत 15-20 डॉलर प्रति खुराक के बीच स्पष्ट रूप से स्थापित की गयी है. ब्राजील के लिए मूल्य निर्धारण भी 5 डॉलर प्रति खुराक पर इंगित किया गया है. बता दें कि आरोप लगाया गया है कि ब्राजील सरकार ने भारत बायोटेक के साथ कोवैक्सिन की लगभग 2 करोड़ खुराक को उच्च कीमत पर हासिल करने के लिए एक सौदा किया था, जबकि वैक्सीन को ब्राजील नियामक की ओर से मंजूरी नहीं मिली है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Exit mobile version