Bharat Gaurav Train: 11 मार्च को रवाना होगी दक्षिण भारत की यात्रा करवाने वाली स्पेशल ट्रेन, जानें टिकट की कीमत

अगर आप दक्षिण भारत की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है. भारतीय रेलवे ने आने वाले कुछ ही दिनों में एक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत करने का फैसला किया है. यह ट्रेन 11 मार्च को सीकर से रवाना होगी.

By Vyshnav Chandran | February 6, 2023 5:12 PM
an image

Bharat Gaurav Tourist Train: भारत रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की शुरुआत करने की बात कही है. इस ट्रेन को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के नाम से जाना जाएगा. यह ट्रेन यात्रियों को दक्षिण भारत का दर्शन करवाने के लिए शुरू की जा रही है. रिपोर्ट्स की माने तो इस खास ट्रेन की शुरुआत 11 मार्च को सीकर से की जाएगी. IRCTC के संयुक्त महाप्रबंधक-पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने इस खास ट्रेन के बारे में बताते हुए कहा कि- श्रद्धालुओं की अपार डिमांड को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. यह ट्रेन यात्रा के लिए 10 दिनों का समय लेगी और इसमें कई तरह की आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद होंगी. अगर आप भी इस ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं तो पहले इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जान लें.

11 मार्च से सीकर से रवाना होगी विशेष ट्रेन

रेलवे ने ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ पहल के तहत दक्षिण भारत के दर्शन के लिए यात्री ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए विशेष ट्रेन 11 मार्च से सीकर से रवाना होगी. भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के संयुक्त महाप्रबंधक-पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है.

यात्रा की अवधि 10 दिन

योगेंद्र सिंह गुर्जर ने एक बयान में बताया कि यह यात्रा 11 मार्च को सीकर से रवाना होगी और जयपुर तथा सवाई माधोपुर से सवारियां लेती हुई जाएगी. इस यात्रा की अवधि 10 दिन की है जिसमे रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी तथा मल्लिकार्जुन दर्शन का मौका मिलेगा. इसके अनुसार यह यात्रा ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ के तहत नए रेक से करवाई जा रही है. यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन कई प्रकार की सुविधाओं जैसे कि वातानुकूलित थर्ड एसी कोच और आधुनिक किचन-कार से सुसज्जित होगी.

यहां से बुक कर सकेंगे टिकट

यात्रा को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है, ‘स्टैंडर्ड श्रेणी’ का मूल्य 26,100 रुपये रखा गया है जिसमें एसी ट्रेन तथा नॉन-एसी आवास प्रदान किया जाएगा. ‘सुपीरियर श्रेणी’ का मूल्य 29,260 रुपये रखा गया है जिसके अंतर्गत एसी ट्रेन के साथ एसी आवास की सुविधा मिलेगी. दोनों श्रेणियों में गैर एसी बस की व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. (भाषा इनपुट के साथ)

Exit mobile version