भारत जोड़ो न्याय यात्रा : असम में गरजे राहुल गांधी, बोले – ‘देश का सबसे भ्रष्ट सरकार शायद’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत मणिपुर से की है. आज सुबह-सुबह उन्होंने असम में एक रैली को संबोधित किया और राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने असम सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा है कि भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार शायद असम में है.
Barat Jodo Nyay Yatra : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत मणिपुर से की है. आज सुबह-सुबह उन्होंने असम में एक रैली को संबोधित किया और राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने असम सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा है कि भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार शायद असम में है. इसके अलावा भी उन्होंने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया है. वहीं, वहां रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर में गृहयुद्ध जैसे हालात है, राज्य विभाजित है लेकिन प्रधानमंत्री अभी तक वहां नहीं गए हैं. इसके अलावा भी उन्होंने केंद्र और असम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi's 'Bharat Jodo Nyay Yatra' reaches Assam's Sivasagar
"We've added the word 'Nyay' to the name of this Yatra because we think that BJP-RSS is doing injustice in every state. There is a civil war-like situation in Manipur, but till today the PM… pic.twitter.com/9NA47SIVaO— ANI (@ANI) January 18, 2024
बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार को नगालैंड से असम पहुंच गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी. वहीं, यात्रा नगालैंड से शिवसागर जिले के हलुवाटिंग होते हुए असम पहुंची. राहुल गांधी ने सुबह नगालैंड के तुली से बस यात्रा फिर से शुरू की और लगभग 9:45 बजे असम पहुंचे.
6,713 किलोमीटर लंबी यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरूवहीं, हलुवाटिंग में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया और राज्य में आठ दिवसीय यात्रा के लिए कांग्रेस की असम इकाई के नेताओं को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा गया. कांग्रेस सांसद के नेतृत्व में 6,713 किलोमीटर लंबी यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. जानकारी हो कि असम में यह यात्रा 25 जनवरी तक जारी रहेगी.
Also Read: दुमका से भी गुजरेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, तैयारी को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की बैठक ‘ऐसी यात्राओं से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं’राहुल गांधी ने कहा कि राज्य बंटा हुआ है और प्रधानमंत्री वहां (मणिपुर) गए तक नहीं. नगालैंड में, नौ साल पहले एक समझौते (नगा राजनीतिक मुद्दे का समाधान करने के लिए) पर हस्ताक्षर किए गए थे और लोग अब पूछ रहे हैं कि इसका क्या हुआ. भाजपा के इस बयान पर पलटवार करते हुए कि ऐसी यात्राओं से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा, राहुल गांधी ने कहा कि पिछले साल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने देश के ‘‘राजनीतिक विमर्श’’ को बदल दिया है. उन्होंने कहा, ‘भाजपा और आरएसएस नफरत फैला रहे हैं और एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ लड़वा रहे हैं. उनका एकमात्र काम जनता का पैसा लूटना है.’