राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ चल रही है जिससे जुड़ी कई खबरें आ रही है. ताजा जानकारी के अनुसार ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को मंगलवार को गुवाहाटी में प्रवेश करने से रोक दिया गया. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और बैरिकेड तोड़ दिए.
#WATCH | A clash broke out between Police and Congress workers in Assam's Guwahati, during Congress' Bharat Jodo Nyay Yatra.
— ANI (@ANI) January 23, 2024
More details awaited. pic.twitter.com/WxitGxup3m
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में आये व्यवधान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान नारे भी लगाए. राहुल गांधी ने कांग्रेस समर्थकों द्वारा गुवाहाटी शहर के बाहर लगे पुलिस अवरोधकों को तोड़ने के बाद कहा कि हमने अवरोधक तोड़े हैं लेकिन हम कानून नहीं तोड़ेंगे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पूर्व में कहा था कि सड़कों पर जाम की स्थिति से बचने के लिए यात्रा को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
खानापारा में गुवाहाटी चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई और ढोल-नगाड़ों के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया गया जिसकी तस्वीरें सामने आई है. कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि अवरोधकों को तोड़कर हमने जीत हासिल की है.
Also Read: भारत जोड़ो न्याय यात्रा 10वां दिनः राहुल गांधी की यात्रा में फिर होगा हंगामा? असम में इस दिन होगा पुनः प्रवेशअसम में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया है।
— Congress (@INCIndia) January 23, 2024
'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की बुलंद आवाज से डरी-सहमी असम सरकार ऐसी कायर और शर्मनाक हरकतों से बाज नहीं आ रही।
BJP ये न भूले कि ये जनता की आवाज है, इसे किसी भी कीमत पर कुचला और दबाया नहीं जा सकता।
हमारी राह के… pic.twitter.com/q1E53exwPA
आपको बता दें कि सोमवार को मेघालय में प्रवेश करने के बाद इस हिस्से में यात्रा अपने अंतिम चरण के लिए असम लौटी, जो राज्य के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी के बाहरी इलाके से होकर गुजरेगी. असम में यात्रा गुरुवार तक रहेगी. उसके बाद ये आगे बढ़ेगी.
असम पुलिस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए गुवाहाटी के प्रवेश बिंदु खानापारा में भारी सुरक्षा तैनात की थी. इसके बाद विवाद हो गया और पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा.
इससे पहले भी राहुल गांधी के इस यात्रा को विरोध का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने बीजेपी कार्यकर्ता के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा पर हमले का आरोप लगाया है. राहुल गांधी सूबे के सीएम हिमंता सरमा को डरपोक तक कह चुके हैं.
Also Read: ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका गया ?कांग्रेस ने ट्वीट किया कि मंगलवार को असम में जिस रास्ते से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकलनी है. इसी रास्ते से बजरंग दल और जेपी नड्डा की रैली निकली थी… लेकिन हमारी पदयात्रा को रोकने का काम किया गया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रास्ते पर लगे बैरिकेड हटा दिए हैं. इसलिए ये मत सोचिए कि कांग्रेस का कार्यकर्ता कमजोर है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि भीड़ को उकसाने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.