14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Jodo Yatra पर BJP का तंज- राहुल गांधी कांग्रेस को ही नहीं जोड़ सके हैं, तो वह देश क्या जोड़ेंगे?

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कन्याकुमारी में भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की. वहीं, बीजेपी ने भारत जोड़ो यात्रा को परिवार को बचाने का अभियान करार दिया है.

Bharat Jodo Yatra: मिशन 2024 के मद्देनजर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी कांग्रेस ने विशेष रणनीति तैयार की है. इसी कड़ी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को भी जोड़ा जा रहा है. कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कन्याकुमारी में भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भारत जोड़ो यात्रा को परिवार को बचाने का अभियान करार दिया है.

भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस का छलावा

बीजेपी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को उसका छलावा करार दिया और दावा किया कि यह प्रमुख रूप से परिवार को बचाने का अभियान है, ताकि देश की सबसे पुरानी पार्टी पर नियंत्रण बरकरार रहे. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह भी दावा किया कि यात्रा के जरिए अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नेता के रूप में स्थापित करने का कांग्रेस का यह एक और प्रयास है.

राहुल गांधी पर बीजेपी ने कसा तंज

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने यह कहते हुए राहुल गांधी पर तंज भी कसा कि जो व्यक्ति अपनी पार्टी को नहीं जोड़ सका, जो अक्सर विदेश चला जाता है और जिसे अध्यक्ष बनाए जाने के लिए कांग्रेस में एक दरबारी गायन होता है, वह भारत जोड़ो यात्रा पर निकला है. उन्होंने कहा कि यह परिवार को बचाने की यात्रा है, ताकि परिवार का पार्टी पर नियंत्रण बना रहे. परिवार का और पार्टी का राजनीतिक आधार खिसकता जा रहा है, क्योंकि उनपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. यह देश जोड़ने की बात तो छलावा और दिखावा है. वह राहुल गांधी को नेता के रूप में स्थापित करने का फिर से प्रयास कर रहे हैं. मैं जानना चाहूंगा कि कितनी बार उन्हें नेता के रूप में स्थापित करने की कोशिश होगी.

राहुल गांधी देश को क्या जोड़ेंगे?

दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद सहित हाल के दिनों में कांग्रेस को अलविदा कहने वाले कुछ नेताओं का जिक्र करते हुए रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी तो अपनी पार्टी और नेताओं को ही नहीं जोड़ सके हैं, ऐसे में वह देश क्या जोड़ेंगे? बीजेपी नेता ने बालाकोट एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाने, कोविड महामारी के दौरान लॉकडाउन लगाने और सरकार के अन्य कार्यक्रमों की आलोचना किए जाने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने पूर्व में देश को कमजोर करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की संस्कृति रही है कि सेना की शहादत, सेना के शौर्य और सेना के बलिदान पर कभी सवाल नहीं उठाते. आपने उसका सबूत मांगा. अपने देश की सामरिक सुरक्षा को कमजोर करने और सेना के मनोबल को तोड़ने की कोशिश की और अब जोड़ने की बात करते हैं.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शताब्दी का कॉमेडी: हिमंता बिस्वा

वहीं, बीजेपी और असम के सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा ने भी यह कहकर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का मजाक उड़ाया कि यह शताब्दी का कॉमेडी है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि आज हम जिस भारत में रहते हैं वह लचीला, मजबूत और एकजुट है. भारत सिर्फ 1947 में बंटा था, जब कांग्रेस ने सहमति प्रदान की थी. वह अगर एकजुट करना चाहते हैं तो राहुल गांधी को पाकिस्तान जाना चाहिए.

Also Read: Ukraine Crisis: PM मोदी बोले- यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने के सभी शांतिपूर्ण प्रयासों का समर्थन करेगा भारत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें