17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने बताया, कांग्रेस के लिए जम्मू-कश्मीर में क्या है सबसे बड़ा मुद्दा?

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग जम्मू-कश्मीर का सबसे बड़ा मुद्दा है और कांग्रेस इसे बहाल कराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगी.

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग जम्मू-कश्मीर का सबसे बड़ा मुद्दा है और कांग्रेस इसे बहाल कराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगी. राहुल गांधी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के विभिन्न समुदायों के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी का स्तर देश में सबसे अधिक है.

जम्मू-कश्मीर के लोगों का अधिकार छीन लिया गया

राहुल गांधी ने यहां सतवारी चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आपका और आपकी राज्य का पूरा समर्थन करेगी. राज्य का दर्जा बहाल कराने के लिए कांग्रेस अपनी पूरी ताकत लगा देगी. उन्होंने कहा कि राज्य का दर्जा आपका सबसे बड़ा मुद्दा है. राज्य से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है. आपका अधिकार छीन लिया गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के विभिन्न समुदायों के लोगों से बात की. उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें बताया कि प्रशासन उनकी आवाज नहीं सुन रहा है. राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा, पूरा कामकाज बाहरी लोग चला रहे हैं और जम्मू-कश्मीर के लोग उन्हें बेबस बैठकर देखते हैं.

अग्निवीर स्कीम से बंद हुआ सेना में रोजगार पाने का मौका

राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी का स्तर देश में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि युवा इंजीनियर, डॉक्टर और वकील बनना चाहते हैं. लेकिन, वे पाते हैं कि वे ऐसा नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, पहले रोजगार पाने के लिए एक रास्ता था. वह रास्ता सेना थी. बीजेपी द्वारा शुरू की गई अग्निवीर नामक एक नयी योजना ने अब इसे भी बंद कर दिया है. वह रास्ता भी अब बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने अगस्त, 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को रद्द कर दिया था और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था.

Also Read: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी देना चाहते हैं इस्तीफा, PM मोदी को लिखा पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें