Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी बोले- मुश्किल दौर से गुजर रहा देश, सभी भारतीयों को जोड़ने की जरूरत
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कन्याकुमारी में भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि केवल कांग्रेस ही नहीं, बल्कि आज लाखों लोग भारत जोड़ो यात्रा की जरूरत महसूस कर रहे हैं.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को तमिलनाडु में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कन्याकुमारी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरूआत की. राहुल गांधी ने यात्रा की शुरूआत पर रैली में कहा कि केवल कांग्रेस ही नहीं, बल्कि आज लाखों लोग भारत जोड़ो यात्रा की जरूरत महसूस कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि लाखों-करोड़ों लोगों को लगता है कि भारत को एकजुट करने वाला कार्य करने की जरूरत है.
आसानी से नहीं मिला था तिरंगा: राहुल गांधी
कन्याकुमारी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मुझे तमिलनाडु आकर बहुत खुशी होती है. मुझे भारत जोड़ो यात्रा यहां से शुरू करते हुए बेहद खुशी है. आजादी के इतने साल बाद भी सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, भारत के करोड़ों लोग भारत जोड़ो यात्रा की जरूरत महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तिरंगा एक कपड़े पर महज तीन रंग और एक चक्र नहीं है, बल्कि यह उससे कहीं अधिक है. उन्होंने कहा कि तिरंगा आसानी से नहीं मिला था, इसे भारत के लोगों ने कठिन परिश्रम से हासिल किया और यह प्रत्येक धर्म एवं भाषा से जुड़ा हुआ है.
RSS-BJP की तरह भारत के लोगों की आवाज को दबाना नहीं चाहते: राहुल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को भारत के लोगों की आवाज को सुनने के लिए डिजाइन किया गया है. हम आरएसएस (RSS) और बीजेपी (BJP) की तरह भारत के लोगों की आवाज को दबाना नहीं चाहते, हम भारत के लोगों को सुनना चाहते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि ईडी (ED), सीबीआई (CBI), आयकर विभाग (Income Tax) से वे विपक्ष को डरा सकते हैं. चाहे कितने भी घंटों तक पूछताछ की जाए, विपक्ष का एक भी नेता बीजेपी से डरने वाला नहीं है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि वे इस देश को धार्मिक आधार पर, भाषा के आधार पर बांट सकते हैं.
भारत जोड़ो यात्रा पर बोले राजस्थान CM अशोक गहलोत
वहीं, भारत जोड़ो यात्रा पर राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि पूरा मुल्क इस यात्रा को लेकर उत्सुक है. अशोक गहलोत ने कहा कि देश में सामाजिक ताना-बाना कैसे मजबूत हो, जाति एवं धर्म के नाम पर चल रहे ध्रुवीकरण को कैसे मिटाएं और आपस में प्यार रहे, यह संदेश लेकर राहुल जी इस यात्रा पर निकल गए हैं.