Bharat Jodo Yatra: यात्रा के दौरान महू में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने की बाइक की सवारी, देखें वीडियो
Bharat Jodo Yatra: जानकारी हो कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोगों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू में रात्रि विश्राम के बाद राहुल की अगुवाई में पैदल चलना प्रारंभ किया. यात्रा राऊ के उपनगरीय क्षेत्र से गुजरते हुए इंदौर पहुंची. राऊ में यात्रा के स्वागत के लिए लाल कालीन बिछाई गई थी.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रविवार को मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर पहुंची. इस दौरान समाज के अलग-अलग तबके के लोगों के साथ-साथ एक दिव्यांग व्यक्ति भी यात्रा में शामिल हुआ और राहुल कुछ देर के लिए उसकी व्हीलचेयर धकेलते नजर आए. यात्रा में हिस्सा लेने के बाद दिव्यांग मनोहर ने बताया कि उन्होंने राहुल से कहा कि अब देश बदलना चाहिए. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रविवार को मध्य प्रदेश में पांचवें दिन में प्रवेश कर गई. साथ ही राहुल गांधी इस दौरान बाइक चलाते भी नजर आए है.
#WATCH मध्य प्रदेश: महू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बाइक चलाते हुए दिखे। pic.twitter.com/dgEN1dZ38E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2022
जानकारी हो कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोगों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू में रात्रि विश्राम के बाद राहुल की अगुवाई में पैदल चलना प्रारंभ किया. यात्रा राऊ के उपनगरीय क्षेत्र से गुजरते हुए इंदौर पहुंची. राऊ में यात्रा के स्वागत के लिए लाल कालीन बिछाई गई थी. इस बीच, पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि इंदौर में यात्रा की सुरक्षा के लिए 1,400 कर्मियों को तैनात किया गया है और जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि तंग गलियों और घनी आबादी वाले राजबाड़ा क्षेत्र में 12 जर्जर मकानों को अस्थायी तौर पर खाली करा लिया गया है, ताकि इनके कारण यात्रा के दौरान किसी हादसे की आशंका को समाप्त किया जा सके.
Also Read: Delhi: हाउसकीपिंग की सेवा लेते सत्येन्द्र जैन का नया CCTV वीडियो आया सामने, देखें वीडियो राहुल गांधी व कमलनाथ को जान से मारने की मिली थी धमकीगौरतलब है कि जूनी इंदौर क्षेत्र में मिठाई-नमकीन की एक दुकान को 17 नवंबर को डाक से मिले पत्र में वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र किया गया था और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान इंदौर के अलग-अलग स्थानों पर भीषण बम धमाकों के साथ राहुल गांधी व कमलनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों के मुताबिक, राहुल और यात्रा में शामिल अन्य लोग शहर के चिमनबाग मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे. कांग्रेस की शुरुआती योजना के अनुसार, राहुल और इस यात्रा में शामिल लोगों को इंदौर के खालसा स्टेडियम में ठहराया जाना था, लेकिन आठ नवंबर को गुरु नानक जयंती के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सामने आए विवाद से यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी.