Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बोले, BJP और RSS की विचारधारा देशभर में फैलाती है नफरत
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पार्टी नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर बड़ा हमला बोला है.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत बुधवार को केरल दौरे के चौथे दिन की शुरुआत करने से पहले तिरुवनंतपुरम में प्रख्यात समाज सुधारक श्री नारायण गुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए शिवगिरि मठ गए. वहीं, चथन्नूर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर एक बार फिर से बड़ा हमला बोला है.
देश को नष्ट कर रहे हैं बीजेपी-आरएसएस: राहुल गांधी
बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि दोनों की विचारधारा नफरत की विचारधारा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा देश को नष्ट कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि दोनों की विचारधारा भारत की सबसे बड़ी ताकत सहनशीलता की ताकत को छीन रहे हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि महात्मा गांधी ने एक महाशक्ति को अहिंसा से हराया और यही भारत की असली ताकत है.
The ideology of BJP & RSS is the ideology of hatred & they're destroying the country, taking away India's biggest strength, the strength of tolerance. Mahatma Gandhi defeated a superpower with non-violence, that's the true strength of India:Congress MP Rahul Gandhi in Chathannoor pic.twitter.com/8e7g9GNdJy
— ANI (@ANI) September 14, 2022
बीजेपी-आरएसएस पर लगातार हमलावार रहे है राहुल गांधी
इससे पहले, राहुल गांधी ने तिरुवनंतपुरम में कल्लम्बलम जंक्शन पर मंगलवार को उस दिन की यात्रा का समापन होने के बाद भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया था कि कैसे खुद को हिंदुओं की प्रतिनिधि बताने वाली पार्टी देश में अशांति फैला रही है, जबकि हिंदुत्व में सबसे पहले ओम शांति शब्द सिखाया जाता है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि वे जहां भी जा रहे हैं, सद्भाव बिगाड़ रहे हैं, लोगों पर हमले कर रहे हैं और उन्हें विभाजित करने का काम रहे हैं.
Also Read: Goa: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच गोवा में सियासी दंगल, फॉरवर्ड पार्टी के आरोप पर CM सावंत का वार
जम्मू-कश्मीर में होगा भारत जोड़ो यात्रा का समापन
बता दें कि कांग्रेस की 150 दिन चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी और यह 12 राज्यों तथा दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी तथा जम्मू-कश्मीर में इसका समापन होगा. 10 सितंबर की शाम को केरल में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा 1 अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश से पूर्व 19 दिनों की अवधि के दौरान सात जिलों से गुजरते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.