Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी बोले- पूरे दिन पैदल चलने बाद भी मैं ज्यादा ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के सातवें दिन की शुरुआत आज तिरुवनंतपुरम के कन्यापुरम से की है. उन्होंने कहा कि ये विचित्र है कि पूरे दिन पैदल चलने बाद भी मैं सुबह के मुकाबले अभी ज्यादा ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं.
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज सातवां दिन है. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के सातवें दिन की शुरुआत आज तिरुवनंतपुरम के कन्यापुरम से की है. इस पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी अपने नेताओं के अलावा आम लोगों के साथ भी चलते दिख रहे हैं. वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि ये विचित्र है कि पूरे दिन पैदल चलने बाद भी मैं सुबह के मुकाबले अभी ज्यादा ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं. हम सभी व्यक्तिगत रूप से पैदल चल रहे हैं, लेकिन हम सभी साथ चल रहे हैं, इसलिए सभी की ऊर्जा एक दूसरे की मदद कर रही है.
राहुल गांधी ने बताया यात्रा का उद्देश्य
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की भावना धर्म, समुदाय की परवाह किए बिना भारतीयों को एक साथ लाना है. इसके साथ ही उन्हें याद दिलाना है कि यह एक देश है और यह सफल होगा यदि हम एक साथ खड़े हों तथा एक-दूसरे का सम्मान करें.
Thiruvananthapuram, Kerala | The spirit of this yatra is to bring Indians together regardless of religion, community & remind them that this is one country & it'll be successful if we stand together & are respectful to each other: Congress MP Rahul Gandhi on Bharat Jodo Yatra pic.twitter.com/WkmCIQI7AL
— ANI (@ANI) September 13, 2022
शनिवार को केरल पहुंची थी भारत जोड़ो यात्रा
मालूम हो कि भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को केरल पहुंची थी. यह यात्रा 19 दिनों में राज्य के सात जिलों से होते हुई 1 अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचेगी. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 12 राज्यों से गुजरकर 3,570 किलोमीटर लंबी दूरी तय करने वाले हैं. यह यात्रा 5 महीनों तक चलेगी. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी आर्थिक विषमताओं, सामाजिक ध्रुवीकरण, राजनीतिक केंद्रीकरण की समस्याओं और विचारधाराओं की लड़ाई के रूप में यह रैली कर रहे हैं.
Also Read: Central Vista: ओवैसी की PM मोदी से अपील, बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर हो संसद भवन की नई इमारत का नाम