17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने लगाया सुरक्षा नहीं मिलने का आरोप, कश्मीर के बनिहाल में रुकी भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कश्मीर के बनिहाल में रोक लगा दी गयी है. यात्रा पर रोक लगाने के पीछे कांग्रेस का आरोप है कि, उन्हें उचित सुरक्षा नहीं मिल रही है. कांग्रेस ने यात्रा पर रोक लगते हुए कहा कि- सुरक्षा के बिना यात्रा को आगे बढ़ाना खतरे से खाली नहीं है.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Halted : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय जम्मू-कश्मीर के बनिहाल पहुंच चुकी है. बनिहाल पहुंचने के बाद इस यात्रा पर रोक लगा दिया गया है. कांग्रेस ने इस यात्रा पर रोक लगाए जाने के पीछे के कारण का भी खुलासा किया है. कारण बताते हुए कांग्रेस ने बताया कि- हमें उचित सुरक्षा नही मिली है और बिना सुरक्षा के इस पदयात्रा को जारी रखना खतरे से खाली नहीं है. सुरक्षा चूक पर बात करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. केसी वेणुगोपाल ने सुरक्षा के बारे में बात करते हुए कहा कि- हमें यहां सुरक्षा नहीं मिल रही है जिस वजह से हम राहुल गांधी की पदयात्रा को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दे सकते हैं. अगर राहुल गांधी आगे जाना चाहते हैं तब भी हम उन्हें आगे जाने नहीं देंगे.

सुरक्षा में हुई चूक

केसी वेणुगोपाल ने सुरक्षा के बारे में बात करते हुए आगे बताया कि- कुछ ही देर पहले सुरक्षा में चूक हुई है और अब सभी सीनियर अफसरों को यहां आ जाना चाहिए. जबतक उचित सुरक्षा नहीं मिलेगी तब तक आगे नहीं बढ़ा जाएगा. जानकारी के लिए बता दें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह 9 बजे शुरू हुई थी. यह यात्रा रामबन से अनंतनाग जाने वाली थी. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका और इस यात्रा पर बनिहाल में ही रोक लगा दिया गया. इससे पहले बनिहाल में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में शामिल हुए थे.

30 जनवरी को होना है यात्रा का समापन

7 सितम्बर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा के आज पूरे 133 दिन हो चुके हैं. यह यात्रा अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है. बता दें इसी महीने की 30 तारीख को इस यात्रा का समापन श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर मैदान में सम्पन्न की जाएगी. कन्याकुमारी से शुरू हुए इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 11 राज्यों को कवर किया है और इस यात्रा के दौरान उन्हें कुल 3,750 किलोमीटर का सफर तय करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें