लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी को लेकर एक बड़ी खबर है. कांग्रेस सांसद गुजरात से मेघालय तक पदयात्रा करने की तैयारी में हैं. राहुल गांधी की इस यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण बताया जा रहा है.
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने राहुल गांधी की यात्रा का किया खुलासा
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने राहुल गांधी की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण गुजरात से शुरू होकर मेघालय तक चलेगा.
अगले महीने हो सकती है यात्रा की शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी की अगुआई में भारत जोड़ो यात्रा पार्टी-2 की शुरुआत अगले महीने यानी सितंबर से शुरू हो सकती है. राहुल गांधी ने इस दौरान गुजरात से पदयात्रा शुरू कर कई राज्यों से होते हुए मेघालय तक पहुंचेंगे.
भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण में राहुल गांधी ने की
भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण में राहुल गांधी ने 136 दिनों में 4 हजार किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा की. यात्रा की शुरुआत उन्होंने 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से की थी और 30 जनवरी को 2023 जम्मू-कश्मीर में समापन हुआ था. अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 136 दिनों में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित राज्यों के 75 जिलों का दौरा किया था. राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में करीब 200 से अधिक भारत यात्री भी शामिल हुए थे.
पूर्व से पश्चिम तक एक और भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी
कर्नाटक में धमाकेदार जीत के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने 14 मई को ही भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 के बारे में खुलासा कर दिया था. उस समय उन्होंने बताया था कि पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले एक और राष्ट्रव्यापी अभियान की योजना बना रही है. उन्होंने उस समय कहा था, हम पूर्व से पश्चिम तक एक और भारत जोड़ो यात्रा की योजना बना रहे हैं.
यात्रा के लिए हो सकता है मल्टी मोडल का इस्तेमाल
इस साल की शुरुआत में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया था कि भारत जोड़ो यात्रा पार्टी-2 के लिए अलग-अलग परिवहन माध्यम (मल्टी मोडल) इस्तेमाल हो सकता है, लेकिन बुनियादी रूप से यह पदयात्रा ही होगी. रमेश ने कहा कि इस यात्रा में भाग लेने वाले यात्रियों की संख्या भारत जोड़ो यात्रा के मुकाबले कम हो सकती है.
भारत जोड़ो यात्रा को मिली बड़ी सफलता
राहुल गांधी की अगुआई में भारत जोड़ो यात्रा को बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन मिला था. इसकी झलक कर्नाटक विधानसभा चुनाव में देखने को मिली. जहां कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर धमाकेदार जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में अपनी जीत का बड़ा श्रेय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को दिया था. पार्टी ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा बनाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’ के विमर्श में राहुल गांधी द्वारा निकाली गई पदयात्रा ही ‘स्पष्ट विजेता’ साबित हुई.
कर्नाटक के 20 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी थी ‘भारत जोड़ो यात्रा’, 15 पर मिली जीत
भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को इस तरह से समझा जा सकता है कि कर्नाटक के जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों से यह यात्रा गुजरी थी उनमें से 15 में कांग्रेस को जीत हासिल हुई. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में इन 20 सीट में से कांग्रेस को सिर्फ पांच सीट पर ही जीत मिली थी.