18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: केरल के कोल्लम जिले से आगे बढ़ी भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी के साथ उमड़ा लोगों का हुजूम

भारत जोड़ो पदयात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को आरंभ की गई थी और इस दौरान 12 राज्यों एवं दो केंद्रशासित प्रदेशों का दौरा किया जाएगा. केरल में 450 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और इस दौरान 19 दिन में सात जिलों को कवर किया जाएगा.

Undefined
Photos: केरल के कोल्लम जिले से आगे बढ़ी भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी के साथ उमड़ा लोगों का हुजूम 6

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक दिन के विश्राम के बाद केरल में कोल्लम जिले के पोलायाथोदु से भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को फिर शुरू की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, एक दिन के आराम के बाद भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह पौने सात बजे कोल्लम से फिर से शुरू हुई.

Undefined
Photos: केरल के कोल्लम जिले से आगे बढ़ी भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी के साथ उमड़ा लोगों का हुजूम 7

जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी जिले के नींदाकारा में कुछ देर के लिए ठहरेंगे. आज सुबह 13 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. उन्होंने बताया, काजू उद्योग से जुड़े श्रमिकों, काजू उद्यमियों, श्रमिक संघों और आरएसपी और फॉरवर्ड ब्लॉक के नेताओं के साथ दोपहर में बातचीत होगी.

Undefined
Photos: केरल के कोल्लम जिले से आगे बढ़ी भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी के साथ उमड़ा लोगों का हुजूम 8

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं रमेश चेन्नीतला एवं के मुरलीधर, रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के नेता एन के प्रेमचंद्रन को गांधी के साथ पदयात्रा करते देखा गया.

Undefined
Photos: केरल के कोल्लम जिले से आगे बढ़ी भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी के साथ उमड़ा लोगों का हुजूम 9

इससे पहले, बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा तिरुवनंतपुरम में प्रख्यात समाज सुधारक श्री नारायण गुरु को श्रद्धांजलि देते हुए शुरू किया गया था. इसके बाद गुरुवार को एक दिन के लिए विश्राम किया गया. यह पदयात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को आरंभ की गई थी. भारत जोड़ो यात्रा 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी.

Undefined
Photos: केरल के कोल्लम जिले से आगे बढ़ी भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी के साथ उमड़ा लोगों का हुजूम 10

केरल में 450 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और इस दौरान 19 दिन में सात जिलों को कवर किया जाएगा. इसके बाद यह एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचेगी. कांग्रेस की 150 दिन चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी और यह 12 राज्यों तथा दो-केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी.

भाषा- इनपुट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें