Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के बल्लारी में बेरोजगारी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज भारत में 45 साल में अब तक की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा था कि वह हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, तो वो नौकरियां कहां है?
बेल्लारी में भारत जोड़ो यात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक की बीजेपी सरकार को एससी और एसटी विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि इन समुदाय के लोगों के खिलाफ अत्याचारों में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है.
Why are 2.5 lakh govt posts vacant in Karnataka?…If you want to be Police Sub-Inspector you can be one by paying Rs 80 Lakhs. If you have money, you can buy a govt job in K'taka. If you don't have money, you can stay unemployed all your life: Congress MP Rahul Gandhi in Ballari pic.twitter.com/QosOJiD5XL
— ANI (@ANI) October 15, 2022
इसके अलावा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि कर्नाटक में 2.5 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं? उन्होंने कहा कि अगर आप पुलिस सब-इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको 80 लाख रुपए देना होगा. ऐसे में अगर आपके पास पैसा है तो आप कर्नाटक में सरकारी नौकरी खरीद सकते हैं और अगर आप ऐसा नहीं करते है, तो आप जीवन भर बेरोजगार रह सकते हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी में पीईटी में 37 लाख से अधिक युवाओं के आवेदन करने को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि पीएम मोदी आंखें मूंदकर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने को मजबूर हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने ट्रेन की एक बोगी के अभ्यर्थियों से खचाखच भरे होने से जुड़ी तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, यूपी पीईटी फॉर्म, 37 लाख खाली पद गिनती के! इन युवाओं को सालाना 2 करोड़ रोजगार का झांसा दिया गया था. लेकिन, इस तस्वीर में देश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं की बेबसी दिख रही है. आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा, ये साफ है कि पीएम मोदी आंखें मूंद कर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने पर मजबूर हैं.