Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के समापन से पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को श्रीनगर में यात्रा की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इस दौरान उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य लोगों को जोड़ना था. नफरत को खत्म करना था. लोगों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली. राहुल गांधी ने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे गहरा और अच्छा अनुभव रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यात्रा यहीं खत्म नहीं हो रही ये पहला कदम है, शुरूआत है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का भारतीय राजनीति पर प्रभाव पड़ेगा. यह क्या होगा, मैं अभी नहीं बता सकता. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने बीजेपी-आरएसएस के नफरत और अहंकार की विचारधारा के सामने एक वैकल्पिक दृष्टिकोण दिया. राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा दक्षिण से उत्तर की ओर थी, लेकिन इसका राष्ट्रीय प्रभाव था.
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्वाग्रह मीडिया में फैल गया है. यह विपक्ष को पर्याप्त स्थान नहीं दे रहा और मुद्दों को तरजीह नहीं देता है. उन्होंने कहा कि मैं जम्मू कश्मीर में जो कुछ देख रहा हूं, उससे खुश नहीं हूं. मैं यहां खुले दिल और खुली बांहों के साथ मदद करने के लिए आया हूं, जिस तरह से मैं कर सकता हूं.
श्रीनगर में राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी दलों में मतभेद हो सकते हैं. लेकिन, आरएसएस-बीजेपी के खिलाफ एकजुट रहेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बहाली मौलिक और बहुत महत्वपूर्ण है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में टारगेट कीलिंग और ब्लास्ट हो रहे हैं. अगर, सुरक्षा व्यवस्था इतनी ही अच्छी है तो बीजेपी, लाल चौक से जम्मू तक यात्रा क्यों नहीं करती? गृह मंत्री अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक यात्रा क्यों नहीं करते? मुझे नहीं लगता यहां की सुरक्षा व्यवस्था ठीक है. राहुल गांधी ने कहा, मैं सेवानिवृत्त जवानों और लद्दाखियों से मिला. उन्होंने कहा कि चीन ने हमारे 2000 वर्ग किमी जमीन ले ली है. भारत के कई पेट्रोलियम केंद्र अब चीन के हाथों में है. सरकार का इन बातों को नकारना बहुत खतरनाक है, ये चीन के आत्मबल को और बढ़ाएगा.