18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Jodo Yatra: सुरक्षा कारणों से रोकी गयी यात्रा! विपक्ष का सवाल, सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी?

राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की यह यात्रा सुरक्षा कारणों की वजह से रोक दी गयी है. ऐसे में कई तरह के सवाल उठ रहे है कि यात्रा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार कौन है. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल जी की यात्रा में सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी थी?

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों कश्मीर में है. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुक्रवार को कश्मीर घाटी का प्रवेश द्वार कहलाने वाले काजीगुंड के पास अस्थाई रूप से रोक दी गयी. राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की यह यात्रा सुरक्षा कारणों की वजह से रोक दी गयी है. ऐसे में कई तरह के सवाल उठ रहे है कि यात्रा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार कौन है. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल जी की यात्रा में सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी थी? PM मोदी जब पंजाब गए थे तब वे गाड़ी में बैठे थे और कुछ लोगों ने नारेबाज़ी की थी. उस समय महाभारत हो गई थी तो आज PM चुप क्यों हैं? राहुल गांधी की यात्रा को सुनियोजित तरीके से रोकने की कोशिश की जा रही है.

‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त’

राहुल गांधी ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि आज सुबह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, दुर्भाग्य से, पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई और भीड़ को प्रबंधित करने वाली पुलिस कहीं नहीं दिखी. मेरे सुरक्षाकर्मी मेरे आगे यात्रा पर चलने से बहुत असहज थे इसलिए मुझे मेरी पैदल यात्रा रद्द करनी पड़ी. आगे सुरक्षा मुद्दों पर बोलते हुए, गांधी ने कहा, “मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि पुलिस भीड़ का प्रबंधन करे ताकि हम यात्रा कर सकें. मेरे सुरक्षाकर्मी जो सिफारिश कर रहे हैं, उसके खिलाफ जाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है.” उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ लेकिन यह कल और परसों नहीं होना चाहिए.”

Also Read: Tripura: उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के लिए बीजेपी CEC की बैठक शुरू, पीएम मोदी सहित ये दिग्गज मौजूद
सुरक्षा चूक के मद्देनजर अपनी पदयात्रा जारी रखेंगे राहुल गांधी

यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा सुरक्षा चूक के मद्देनजर अपनी पदयात्रा जारी रखेंगे, जैसा कि उनकी पार्टी ने आरोप लगाया है, वायनाड के सांसद ने कहा, “हां, हम करेंगे. यह जारी रहेगा.” इस बीच, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ”राजनीति की अपनी जगह है, लेकिन कश्मीर घाटी में राहुल गांधी की सुरक्षा से खिलवाड़ कर सरकार निचले स्तर पर गिर गई है. भारत पहले ही इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को खो चुका है, कोई भी सरकार या प्रशासन ऐसे मामलों पर राजनीति करने से बाज आए.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें