Bharat Ratna: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घर जाकर आडवाणी को भारत रत्न से किया सम्मानित, पीएम मोदी के साथ कई नेता रहे मौजूद

Bharat Ratna: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी मौजूद रहे.

By Pritish Sahay | March 31, 2024 12:40 PM
an image

Bharat Ratna: भारत के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के अग्रणी नेता रहे लालकृष्ण आडवाणी का आज यानी रविवार को भारत रत्न से नवाजा गया है. भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें भारत रत्न से नवाजा. इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी समेत कई और बीजेपी नेता मौजूद थे. बता दें, इन दिनों लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत ठीक नहीं है इस कारण वो शनिवार को आयोजित समारोह में शामिल नहीं हो पाये थे. इस कारण आज खुद राष्ट्रपति पीएम मोदी की मौजूदगी में आडवाणी को भारत रत्न से नवाजा.

इन लोगों को भी मिला भारत रत्न

गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कल यानी शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पूर्व प्रधानमंत्रियों पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह, कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन के साथ-साथ बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न मरणोपरांत प्रदान किया. इनके परिजनों ने पुरस्कार स्वीकार किया. पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के लिए राष्ट्रपति मुर्मू से यह सम्मान उनके बेटे पीवी प्रभाकर राव ने स्वीकार किया. चौधरी चरण सिंह के लिए उनके पोते और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने राष्ट्रपति से यह सम्मान स्वीकार किया. वहीं,  स्वामीनाथन की ओर से उनकी बेटी नित्या राव और कर्पूरी ठाकुर की ओर से उनके बेटे रामनाथ ठाकुर ने राष्ट्रपति मुर्मू से यह पुरस्कार लिया. 

Exit mobile version