कन्हैया कुमार कांग्रेस में, ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ पार्टी का नारा बना, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
Kanhaiya Kumar Joins Congress|Kanhaiya Kumar Memes|कन्हैया कुमार का जवाब आता है- पहले भी ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह’ की नारा लगा चुका हूं. इतना सुनते ही राहुल गांधी खुश हो जाते हैं और पूछते हैं- सैलरी कितना लोगे, डिस्कस कर लें?
Kanhaiya Kumar Joins Congress: कन्हैया कुमार के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सोशल मीडिया पर उनके मीम्स बनाये जा रहे हैं. आमिर खान की मशहूर फिल्म ‘थ्री ईडियट्स’ की थीम पर भी एक मीम ट्विटर पर बना है. इसमें कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी भाकपा नेता कन्हैया कुमार से पूछ रही हैं- Why should we hire you in Congress party? यानी हम आपको कांग्रेस पार्टी में क्यों लें?
इस पर कन्हैया कुमार का जवाब आता है- पहले भी ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह’ की नारा लगा चुका हूं. इतना सुनते ही राहुल गांधी खुश हो जाते हैं और पूछते हैं- सैलरी कितना लोगे, डिस्कस कर लें? प्रिंस नाम के यूजर ने इस मीम को पोस्ट किया है. इसके साथ उसने लिखा है कि कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने से पहले का दृश्य कुछ ऐसा ही रहा होगा.
https://twitter.com/SaffronPrince_/status/1442756416561827849
अचिंत्य पांडेय ने ट्वीट किया है कि कन्हैया कुमार ने आतंकवादी अफजल गुरु और मकबूल भट की फांसी की सजा के खिलाफ परदर्शन किया था. कन्हैया कुमार की ओर से ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ के नारे लगाये गये थे. आज वह कांग्रेस में शामिल होगा. इसके साथ एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बीच में कन्हैया कुमार भी है. फोटो के पास ही लिखा है- ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ अब कांग्रेस पार्टी का ऑफिशियल स्लोगन बन गया है.
Kanhaiya Kumar protested against the execution of Terrorists Afzal Guru & Maqbool Bhat.
"Bharat tere tukde honge" slogan was raised by Kanhaiya.
He will join Congress today.#TukdeTukdeCong#KanhaiyaKumar pic.twitter.com/bD6cLMX84u
— (अचिंत्य पांडेय) Achintya Pandey🇮🇳 (@achintyaapandey) September 28, 2021
ठीक इसी तस्वीर के साथ विपिन शर्मा ने ट्वीट किया है कि पप्पू के बाद कन्हैया कुमार अगला नेता है, जो कांग्रेस को तबाह करेगा.
#KanhaiyaKumar is next youth leader who will destroy congress after Pappu… pic.twitter.com/deJGC430sZ
— vipin sharma (@tumharavipin) September 28, 2021
अशोक बोलकर ने ट्विटर पर राहुल गांधी और इस्राइल के प्रधानमंत्री के फोटो के साथ एक मीम पोस्ट किया है. बोलकर ने कांग्रेस में राहुल गांधी के योगदान के बारे में बताया है, तो कन्हैया कुमार के योगदान की भविष्यवाणी भी की है. उन्होंने लिखा है कि वर्ष 2014 में राहुल गांधी 262 सीट वाली कांग्रेस को 44 सीट पर ले आये. कन्हैया कुमार निश्चित तौर पर कांग्रेस को 4 सीट तक सीमित कर देंगे.
Rahul Contribution in 2014
262 to 44 seats#KanhaiyaKumar will surely take the congress to 4 seats…..
'Ashok,#TukdeTukdeCong https://t.co/kEWkwYAbD6 pic.twitter.com/W9ElWfwxPm— ASHOK DIXIT 💯💯💯 फ़ॉलो बैक गारंटी (@AshokBolkar3) September 28, 2021
डबल टॉक के नाम से ट्विटर अकाउंट चलाने वाले यूजर ने राहुल गांधी की चिंता में डूबी एक तस्वीर के साथ कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है. यूजर ने कांग्रेस पार्टी को फॉसिल पार्टी करार दिया है. कहा है कि भारतीय राजनीति की इस फॉसिल पार्टी के लिए आज का दिन भी क्या दिन था. कन्हैया कुमार ने कांग्रेस के मंच से इसे डूबता जहाज करार दिया. खुद को इसके रक्षक के रूप में पेश किया और सुरजेवाला सुनते रहे.
इस यूजर ने आगे लिखा- नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया. उनके बाद कई और लोगों ने इस्तीफा दे दिया. ऐसा लगता है कि पार्टी के अंदर विस्फोट होने वाला है. बहुत बढ़िया, पप्पू. इसके बाद यूजर ने नवजोत सिंह सिद्धू के टीवी शो पर मशहूर ठोको ताली से हैशटैग भी लगाया है.
What a day for Fossil of Indian Politics, @INCIndia #KanhaiyaKumar calls it a sinking ship from party's platform, poses as its saviour, and Surjewala listens on.#NavjotSidhu resigns, followed by multiple resignations, party seems to be imploding.
Good work, Pappu#ThokoTaali pic.twitter.com/EOIRXOSmNf— DoubleTalk (@shashi_talk) September 28, 2021
कैप्टन कुर्ला ने हिंदी फिल्म ‘फिर हेराफेरी’ के तीन दृश्य को एक साथ पोस्ट किया है. जिस तरह इसमें सुनील शेट्टी, परेश रावल को ठेला पर छोड़कर अचानक दूसरी तरफ भागता है, उसी तरह से कन्हैया कुमार के बारे में कहा गया है कि वह उमर खालिद और यूएपीए को छोड़कर भाग गया. और यही वजह है कि हम कन्हैया कुमार को ‘अवसरवादी’ कहते हैं.
https://twitter.com/pricelesslazy/status/1442863644392374273
अल कमीनो नाम से ट्विटर अकाउंट चलाने वाले यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है. कहा है कि यह कांग्रेस मुख्यालय का वीडियो है. इसमें कुछ लोग नाचते नजर आ रहे हैं. नाचने वालों में रवीश कुमार, राजदीप सरदेसाई, बरखा दत्त सरीखे जाने-माने पत्रकार हैं. सोनिया गांधी की गोद में बैठकर कन्हैया कुमार उनके डांस का आनंद ले रहे हैं.
https://twitter.com/BackBencherr7/status/1442867337871314951
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी कांग्रेस पर एक वीडियो के जरिये तंज कसा है. इसमें एक बल्लेबाज विकेट से काफी बाहर जाती गेंद को हिट करने के चक्कर में अपना विकेट ही उखाड़ डालता है. उन्होंने कांग्रेस की तुलना अपने बैट से ही विकेट उड़ा देने वाले बल्लेबाज से की है.
Congress condition RIGHT NOW.#Sidhu #KanhaiyaKumarpic.twitter.com/iorsjJunpR
— Farrago Abdullah Parody (@abdullah_0mar) September 28, 2021
Posted By: Mithilesh Jha