भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की

भारतीय जनता पार्टी ने 5 राज्यों में होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है. जिन राज्यों में विधानसभा चुनान होना है उनमें छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मणिपुर और ओड़िशा शामिल हैं. इन सभी राज्यों के उपचुनावों को मिलाकर कुल 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2020 3:45 PM

भारतीय जनता पार्टी ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है. जिन राज्यों में विधानसभा उपचुनाव होना है उनमें छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मणिपुर और ओड़िशा शामिल हैं. इन सभी राज्यों के उपचुनावों को मिलाकर कुल 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है.

झारखंड की दो विधानसभा सीटों दुमका व बेरमो पर उपचुनाव होना है. बेरमो के विधायक रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद इस सीट पर उनके बड़े बेटे अनूप सिंह को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है़. झारखंड और उत्तर प्रदेश की उपरोक्त 6 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान 3 नवंबर को मतदान कराया जायेगा. 10 नवंबर, 2020 को बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों के साथ उपचुनावों के भी नतीजे घोषित किये जायेंगे.

कांग्रेस ने भी उत्तर प्रदेश और झारखंड में होने वाले विधानसभा उप चुनावों के लिए शुक्रवार को छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी उम्मीदवारों की ल‍िस्‍ट के मुताबिक, पार्टी ने उत्तर प्रदेश में पांच सीटों और झारखंड में एक सीट पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.

दोनों सीटों पर 16 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकें. 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 19 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे. दाेनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को परिणाम आ जायेंगे.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version