Bhopal: सतपुड़ा भवन में लगी आग पर पाया गया काबू, कांग्रेस ने उठाये सवाल, कहा…

भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालयों वाले सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई जिसके बाद अधिकारियों को आग बुझाने के लिए सेना, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और तेल कंपनियों की दमकल की गाड़ियां मंगवानी पड़ीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2023 7:42 AM

Bhopal: मध्य प्रदेश सरकार के भोपाल में अलग-अलग डिपार्टमेंट्स वाले सतपुड़ा भवन में कल शाम आग लग गयी. जानकारी के मुताबिक यह आग बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर लगी थी. आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची और करीबन 12 घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया. शुरुआती जांच से पता चला कि बिल्डिंग में यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. आग की वजह से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं हैं. हालांकि, बिल्डिंग में लगी आग की वजह से कई फाइलें जल गयी हैं. भोपाल, मध्य प्रदेश के जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि- आग पर काबू पा लिया गया है. सीआईएसएफ, सेना सहित सभी एजेंसियां आग बुझाने के लिए एक साथ आईं और इस पर काबू पा लिया गया है.


कांग्रेस ने कहा एमपी में सरकारी फाइलों को जलाने का सिलसिला शुरू

सतपुड़ा भवन में लगी आग पर कमेंट करते हुए कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया. हमला करते हुए कांग्रेस ने कहा- और मध्य प्रदेश में जलने लगी सरकारी फाइलें. चुनाव से पहले लगी यह आग बताती है कि BJP सरकार को अपने जाने की भनक लग गई है. भ्रष्टाचार की फाइलें जलने लगी हैं.


केंद्र ने दिया आश्वासन

एक अधिकारी ने मामले पर बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को आग के बारे में अवगत कराया और इसे बुझाने के लिए सहायता की मांग की थी. आगे बताते हुए अधिकारी ने कहा कि मोदी ने चौहान को आग पर काबू पाने के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि चौहान ने राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को स्थिति का जायजा लेने के लिए सतपुड़ा भवन पहुंचने का निर्देश दिया था. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version