MP Fire News: भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगी या लगायी गयी ? कांग्रेस ने भाजपा सरकार से किये कई सवाल
MP Fire News : मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सेना, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बीपीसीएल, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भेल, मंडीदीप और रायसेन से दमकल कर्मियों को बुलाया गया. कलेक्टर सिंह ने कहा कि लगभग 22 दमकल वाहन और 30 से 40 टैंकर आग बुझाने के अभियान में लगे.
MP Fire News : भोपाल के सतपुड़ा भवन में सोमवार को लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. इसके बाद मामले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आयी है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि यह भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण है. ये आग लगी या आग लगायी गयी है ? फाइलें वास्तव में नष्ट हो गईं? मकसद क्या था? यह भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला है और इसकी जांच एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा की जानी चाहिए… आपको बता दें कि इस भवन में मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालय हैं.
आग के संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि आग फैलने से पहले लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. अपर मुख्य सचिव (गृह) डॉ. राजेश राजोरा ने सुबह दिल्ली से आने के बाद भवन का निरीक्षण किया और बताया कि प्रभावित सभी मंजिलों में आग पर काबू पा लिया गया है. छठी मंजिल से अब भी धुआं निकल रहा है और दमकल कर्मियों को इस पर पूरी तरह काबू पाने में करीब दो घंटे लगेंगे. आग की जांच के लिए बनी समिति मंगलवार दोपहर एक बजे से अपना काम शुरू करेगी.
आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आग के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करने की थी कि मानव जीवन को कोई नुकसान न हो और आग आस-पास के इलाकों में न फैले और हम इसमें पूरी तरह सफल रहे. उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थिति पर नजर रखी और केंद्र सरकार तथा सेना की एक टीम के साथ-साथ कई अन्य एजेंसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग इमारत की तीसरी मंजिल पर सोमवार शाम करीब चार बजे लगी और छठी मंजिल तक फैल गयी.
#WATCH | Bhopal's Satpura Bhawan fire | Madhya Pradesh Congress chief and former CM Kamal Nath says, "This is one more example of corruption. Ye aag lagi ya aag lagayi gayi? That is the question. So far, they have said 12,000 files were destroyed in the fire. But how many files… pic.twitter.com/xi12sEsWu3
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 13, 2023
आग बुझाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यालयों वाले इस भवन में लगी आग को बुझाने के लिए सेना, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और तेल कंपनियों, बीएचईएल तथा आसपास के इलाकों से दमकल व पानी के टैंकरों को लगाया गया. एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को आग के बारे में अवगत कराया और इसे बुझाने में सहायता मांगी. प्रधानमंत्री ने चौहान को आग पर काबू पाने के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
आग से कई विभागों के फर्नीचर और दस्तावेज नष्ट
एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय वायु सेना के विमान एएन-52 और एक एमआई-15 हेलिकॉप्टर को रात में अग्निशमन अभियान में शामिल होना था, लेकिन उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं पड़ी क्योंकि आग पर देर रात ही काबू पा लिया गया. आग सतपुड़ा भवन की ऊपरी छठी मंजिल और छत तक फैल गयी. आग तथा इमारत से उठते धुएं को शहर में दूर तक देखा जा सकता था. प्रभावित इमारत प्रदेश सरकार के सचिवालय वल्लभ भवन के सामने एक पहाड़ी पर स्थित है. आग से कई विभागों के फर्नीचर और दस्तावेज नष्ट हो गये हैं.
भाषा इनपुट के साथ