Bhopal: इवेंट मैनेजर की आत्महत्या मामले में तांत्रिक गिरफ्तार, देता था टोटके के आइडिया
भोपाल में एक इवेंट मैनेजर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक तांत्रिक को हिरासत में लिया है. इवेट मैनेजर समर ने खुदकुशी से पहले तांत्रिक को एक मैसेज भी किया था. तांत्रिक आशुतोष शुक्ला को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
भोपाल के कमला नगर क्षेत्र में समर प्रताप सिंह नाम के एक इवेट मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 20 वर्षीय समर के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. लेकिन मोबाइल की बातचीत से पता चला कि वह किसी तांत्रिक के साथ संपर्क में था. इस चैट में पुलिस को पता चला कि तांत्रिक उसे प्रताड़ित कर रहा था.
पुलिस के अनुसार वैशाली नगर इलाके में रहने वाला समर प्रताप भोपाल में इवेंट मैनेजर के रूप में काम करता था. बीते महीने 10 अक्टूबर को उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक समर के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिली थी. पुलिस को समर का मोबइल हाथ लगा. मोबाइल की जांच करने पर पुलिस को आशुतोष शुक्ला नाम के एक तांत्रिक के बारे में पता चला. मोबाइल की चैट में यह जानकारी सामने आई कि समर ने तांत्रिक से ही परेशान होकर यह घातक कदम उठाया था.
तांत्रिक आशुतोष शुक्ला अशोका गार्डन में अपनी मांं के साथ रहता है और तंत्रमंत्र का अभ्यास करता है. समर प्रताप को जीवन में आर्थिक समस्याओं से साथ कुछ अन्य परेशानी भी थीं. बीते चैत्र नवरात्र में समर तांत्रिक के संपर्क में आया था. अपनी परेशानी को लेकर उसने से बात की तो तांत्रिक आशुतोष शुक्ला ने उसकी परेशानी को दूर करने का वचन दिया था. तंत्र मंत्र से और कई तरह के टोटके आजमाने के बाद भी समर की समस्याएं नहीं दूर हुईं.
तांत्रिक ने समर से टोटके को लेकर कई बार पैसे भी लिए थे. कई बार आधी रात श्मशान में बुलाकर तंत्र मंत्र की क्रियाएं करवाईं. लेकिन समर की समस्याएं दूर नहीं हुईं. इसी बात को लेकर समर ने फांसी लगाने से पहले तांत्रिक आशुतोष शुक्ला को मैसेज किया था और लिखा कि आप मुश्किल समय में मेरा साथ नहीं दे रहे, मुझे बीच रास्ते में ही छोड़ दिया है. अब मेरे पास खुदकुशी के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. इसी आधार पर पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ मामला बनाकर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.