Gujarat Election : भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के सीएम बने रहेंगे, विजय रूपाणी ने कही ये बात

भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, बी एस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा बैठक में मौजूद थे जहां भूपेंद्र पटेल को लेकर फैसला लिया गया.

By Amitabh Kumar | December 10, 2022 2:22 PM
an image

भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों की बैठक में विधायक दल का नेता उन्हें चुन लिया गया है. भाजपा विधायक हर्ष संघवी न कहा है कि गुजरात विधायक दल ने भूपेंद्र पटेल को फिर से विधायक दल का नेता चुना है. यहां चर्चा कर दें कि भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शनिवार को हुई जहां ये फैसला लिया गया. यह बैठक भाजपा के प्रदेश मुख्यालय ‘कमलम’ में हुई.


UCC को लेकर क्या कहा भूपेंद्र पटेल ने

UCC को नयी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा या नहीं इस सलाव पर भाजपा विधायक भूपेंद्र पटेल ने कहा कि कमेटी का गठन किया गया है, उनकी सिफारिश के आधार पर काम किया जाएगा. आपको बता दें कि भूपेंद्र पटेल (60) ने गुजरात में नयी सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा ने हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है.

Also Read: Gujarat Election Result: 12 दिसंबर को दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल
विजय रूपाणी ने क्या कहा

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय रूपाणी ने कहा कि आज भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई और इस बैठक में भूपेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से नेता बनाया गया है. भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में आने वाले 5 साल में गुजरात का और विकास होगा और यहां की जनता की अपेक्षा पूरी होगी.

बैठक महज औपचारिकता

भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, बी एस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा बैठक में मौजूद रहे. नये नेता के चुनाव के लिए बैठक महज औपचारिकता थी क्योंकि पार्टी ने पहले ही घोषणा कर रखी थी कि अहमदाबाद जिले में घाटलोढिया विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार 1.92 लाख मतों से जीतने वाले पटेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे. पटेल ने पिछले सात सितंबर में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी का स्थान लिया था.


156 सीट हासिल कर ऐतिहासिक जीत

भाजपा की ओर से घोषणा की गयी है कि नयी सरकार का शपथग्रहण 12 दिसंबर को होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे. उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा की 156 सीट हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल ने पहले घोषणा की थी कि भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे और नयी सरकार का शपथग्रहण समारोह सोमवार को गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में होगा.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version