Loading election data...

Gujarat Oath Ceremony: भूपेंद्र पटेल आज लेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी होंगे शरीक

Gujarat Government Oath Ceremony: राज्यपाल आचार्य देवव्रत अपराह्न 2 बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित होने वाले समारोह में भूपेंद्र पटेल को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगे.

By Samir Kumar | December 12, 2022 6:39 AM
an image

Gujarat Government Oath Ceremony: बीजेपी के नेता भूपेंद्र पटेल सोमवार को यानी आज गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी नेताओं ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य लोगों भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा.

18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल

राज्यपाल आचार्य देवव्रत अपराह्न 2 बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित होने वाले समारोह में भूपेंद्र पटेल को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगे. मीडिया रिपोर्ट में बीजेपी के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

कुछ नए मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना

भूपेंद्र पटेल के साथ ही कुछ नए मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है. हाल में संपन्न हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती है. यह गुजरात के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की लगातार सातवीं जीत है. इस चुनाव में कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी को 5 सीट पर जीत मिली है.

पटेल ने शु्क्रवार को दिया था इस्तीफा

60 वर्षीय भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शु्क्रवार को इस्तीफा दे दिया था, ताकि गुजरात में नयी सरकार के गठन का रास्ता साफ हो सके. शनिवार को उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था. उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था. भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी है.

रूपाणी के इस्तीफे के बाद पटेल को मिली थी गुजरात की कमान

पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान पटेल को मिली थी. इस बीच, सूत्रों ने कहा कि मंत्री पद के उम्मीदवारों को चुनने के लिए बीजेपी में गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है. पार्टी को जाति और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को संतुलित करने की कसौटी पर चलना होगा. उन्होंने कहा कि विधायक कनू देसाई, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, हर्ष सांघवी, शंकर चौधरी, पूर्णेश मोदी, मनीषा वकील और रमन पाटकर वे नेता हैं, जिनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है.

Also Read: Gujarat में 40 नए विधायकों पर क्रिमनल केस, 29 के खिलाफ गंभीर मामले, जानिए कौन है लिस्ट में सबसे ऊपर?

Exit mobile version