नयी दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी देश की संपत्तियों को बेच रही है और हमसे सवाल पूछ रही है. नयी दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम ने ये बातें कहीं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार देश को बेच रही है और हमसे सवाल पूछ रही है कि हम छत्तीसगढ़ का पैसा उत्तर प्रदेश में खर्च कर रहे हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी को यह बताने की जरूरत है कि वे लोग उत्तर प्रदेश के चुनावों में कितना खर्च करने वाले हैं.
दरअसल, प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों की नयी दिल्ली में बैठक बुलायी थी. बैठक में कांग्रेस के संगठन से जुड़े मुद्दों के अलावा अन्य कई विषयों पर भी चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के अभियान का नेतृत्व प्रियंका गांधी ही कर रही हैं. बीजेपी का आरोप है कि छत्तीसगढ़ के पैसे से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही है.
भारतीय जनता पार्टी के इसी आरोप पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पलटवार कर दिया. मध्यप्रदेश से अलग होकर बनने वाले प्रदेश छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीन बार सरकार बनी थी. रमन सिंह जैसे कद्दावर नेता को हराकर भूपेश बघेल यहां के मुख्यमंत्री बने.
MLAs from Chhattisgarh have also joined the meeting by Priyanka Gandhi held in Delhi. They (BJP) are selling the country and raising questions on me for spending Chhattisgarh’s money in UP. They need to reveal the amount they are going to spend on UP elections: Bhupesh Baghel
— ANI (@ANI) December 9, 2021
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कई बार अनबन की खबरें आयीं. ऐसी चर्चा चली कि भूपेश बघेल की कुर्सी चली जायेगी, लेकिन मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नेतृत्व को विश्वास में लिया और उनके विरोधियों को आखिरकार जुबान पर ताला लगाना पड़ा. केंद्रीय नेतृत्व ने भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. उन्हें प्रियंका गांधी की मदद करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
भूपेश बघेल ने पत्रकारों को छत्तीसगढ़ में होने वाले विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार नया रायपुर में युवाओं के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च खोलने जा रही है. इस इंस्टीट्यूट के निर्माण पर उनकी सरकार 17 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च में गाड़ी सीखने की इच्छुक महिलाओं, विपरीतलिंगियों (किन्नरों) के अलावा नि:शक्त या दिव्यांगजनों को विशेष छूट दी जायेगी.
Posted By: Mithilesh Jha