छत्तीसगढ़: ‘राम मंदिर’ पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- ‘BJP के नहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा निर्माण’

'राजीव गांधी ने पहले ही कहा था कि कोर्ट का जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा. आज अयोध्या में जो राम मंदिर बन रहा है वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहा है. भाजपा वाले नहीं बनवा रहे हैं.'

By Abhishek Anand | April 25, 2023 7:24 PM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राम मंदिर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ने मीडिया से बातेचीत के दौरान कहा कि, ‘राम मंदिर वो(भाजपा) नहीं बनवा रहे हैं, वो तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बन रहा है. राजीव गांधी ने पहले ही कहा था कि कोर्ट का जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा. आज अयोध्या में जो राम मंदिर बन रहा है वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहा है. भाजपा वाले नहीं बनवा रहे हैं.’


बीजेपी का काम ‘राम नाम जपना पराया माल अपना’-बघेल 

भूपेश बघेल ने कहा कि, ‘हम लोग तो सब काम करा रहे हैं. भाजपा केवल राम नाम जपना पराया माल अपना में चलने वाले लोग हैं. राम राज्य के सपना जो पुरखों ने देखा था उस रास्ते पर हमारी सरकार चल रही है.’

नारायण चंदेल के बयान पर बघेल का पलटवार 

दरअसल छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मुख्यमंत्री बघेल द्वारा भगवान राम को रैंबो कहे जाने पर कहा था कि ‘राम हम सबके हैं. भगवान राम हमारे जीवन के सार हैं और जीवन के आधार हैं. जहां राम लला पैदा हुए कांग्रेस की सरकार ने वहां राम मंदिर क्यों नहीं बनवाया?. पांच से लेकर प्रधानमंत्री तक कांग्रेस में थे, किसने रोका था? उनके नेताओं ने आज ही क्यों राम मंदिर की प्रक्रिया शुरू हुई है. इससे पहले कभी राम मंदिर की चर्चा नहीं करते थे, विरोध करते थे’, जिसे लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने बीजेपी पर पलटवार किया.

Next Article

Exit mobile version