Bibek Debroy Death: अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय का निधन, पीएम मोदी ने दुख जताया

Bibek Debroy Death: अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय का निधन हो गया. उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है.

By Amitabh Kumar | November 1, 2024 11:33 AM
an image

Bibek Debroy Death: प्रधानमंत्री इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल के चैयरमैन और अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय का निधन हो गया. उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली. देबरॉय भारत सरकार के कई प्रमुख संस्थानों के साथ जुड़े रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि डॉ. बिबेक देबरॉय एक महान विद्वान थे. वे अर्थशास्त्र, इतिहास, संस्कृति, राजनीति, आध्यात्मिकता और अन्य विविध क्षेत्रों के जानकार थे.

69 वर्ष के देबरॉय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती थे. उन्होंने नरेंद्रपुर के रामकृष्ण मिशन स्कूल, कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और कैम्ब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की थी. उन्होंने कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज, पुणे के गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स, दिल्ली के भारतीय विदेश व्यापार संस्थान में सेवाएं दी थीं और वह कानूनी सुधारों पर वित्त मंत्रालय/यूएनडीपी परियोजना के निदेशक भी रहे.

Read Also : Devender Singh Rana Dies: देवेंद्र राणा का निधन, “मोदी लहर” को फेल करके शामिल हुए थे बीजेपी में, जम्मू में थी खास पकड़

देबरॉय 5 जून 2019 तक नीति आयोग के सदस्य भी थे. उन्होंने कई पुस्तकों, शोधपत्रों और लोकप्रिय लेखों का लेखन/संपादन किया है और कई समाचार पत्रों के सलाहकार/योगदान संपादक भी रहे.
(इनपुट पीटीआई)

Exit mobile version