9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुग्गियो में रहने वाले बच्चों का जीवन संवार रही बिभर्ते एनजीओ, देखें तस्वीरें

बिभर्ते एनजीओ लगतार 5 साल से समाज के सबसे निचले तबके को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है और आगे भी करती रहेगी. इसी कड़ी में आज यानी रविवार को गगन जैन और उनकी पत्नी की मदद से पाठशाला के करीब 80 बच्चों को स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया.

Undefined
झुग्गियो में रहने वाले बच्चों का जीवन संवार रही बिभर्ते एनजीओ, देखें तस्वीरें 9

बिभर्ते एनजीओ अपने बिभर्ते पाठशाला के माध्यम से झुग्गियो में रहने वाले गरीबी रेखा से निचे के बच्चों का भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है.

Undefined
झुग्गियो में रहने वाले बच्चों का जीवन संवार रही बिभर्ते एनजीओ, देखें तस्वीरें 10

इसी कड़ी में आज यानी रविवाक को गगन जैन और उनकी पत्नी की मदद से पाठशाला के करीब 80 बच्चों को स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया.

Undefined
झुग्गियो में रहने वाले बच्चों का जीवन संवार रही बिभर्ते एनजीओ, देखें तस्वीरें 11

बिभर्ते एनजीओ लगतार 5 साल से समाज के सबसे निचले तबके को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है और आगे भी करती रहेगी.

Undefined
झुग्गियो में रहने वाले बच्चों का जीवन संवार रही बिभर्ते एनजीओ, देखें तस्वीरें 12

बिभर्ते एनजीओ के संस्थापक श्री मोहन सिंह ने बताया कि एनजीओ शिक्षा के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर भी लगातार काम कर रही है.

Undefined
झुग्गियो में रहने वाले बच्चों का जीवन संवार रही बिभर्ते एनजीओ, देखें तस्वीरें 13

बिभर्ते एनजीओ अपने नारी रक्षार्थ मुहीम के तहत अगले 5 सालों में समाज के अलग अलग वर्ग, झुग्गियो व गांवों के लगभाग 200000 लड़कियों और महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने वाली है और अभी तक लगभाई 10000 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चूका है.

Undefined
झुग्गियो में रहने वाले बच्चों का जीवन संवार रही बिभर्ते एनजीओ, देखें तस्वीरें 14

बिभर्ते एनजीओ गुड टच, बैड टच और Posco Act जागरूकता पर भी काम कर रही है.

Undefined
झुग्गियो में रहने वाले बच्चों का जीवन संवार रही बिभर्ते एनजीओ, देखें तस्वीरें 15

आज दिनांक 11 Dec 2022 को वसुन्धरा गाजियाबाद स्थित बिभर्ते पाठशाला में एनजीओ के सदस्य, अनुपम कुमारी, शीतल रस्तोगी, प्रीति सिंह, सुनीता सक्सेना, सचिन केशरी, बंदिता जी और प्रियंका स्कूल ड्रेस वितरण में शामिल हुई.

Undefined
झुग्गियो में रहने वाले बच्चों का जीवन संवार रही बिभर्ते एनजीओ, देखें तस्वीरें 16

बिभर्ते एनजीओ पाठशाला में झुग्गियों के बच्चों को बेसिक शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा, संगीत शिक्षा ,संस्कृत शिक्षा ,आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाता है, और साथ साथ उनका हर महीने बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर से स्वास्थ्य जांच भी कराया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें