Big Accident: उत्तराखंड हादसे में 4 लोगों की मौत, खाई में गिर गई थी बस, सीएम धामी ने जताया दुख
Big Accident: उत्तराखंड के भीमताल में यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. घटना को लेकर प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जाहिर किया है.
Big Accident: उत्तराखंड के भीमताल में हुए बस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई . इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई को गंभीर चोट आई है. भीमताल से हल्द्वानी जाने के दौरान यह हादसा हुआ था. बस खाई में गिर गई थी. हादसे के बाद राज्य आपदा प्रतिवादन बल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव में जुटा रहा. जानकारी के मुताबिक भीमताल के पास राज्य परिवहन निगम की बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गयी. बस में 20 से 25 लोग सवार थे.
खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस
हादसे की खबर मिलते ही एसडीआरएफ नैनीताल और खैरना से दो टीमों को घटनास्थल के लिए भेज दिया गया. जो मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव में जुटे हैं. हादसे की खबर मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं.
4 लोगों की मौत की खबर हृदय विदारक- सीएम धामी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चार लोगों की मौत पर गहरा शोक जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘भीमताल के पास दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत की खबर बेहद हृदय विदारक है. गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. एम्स ऋषिकेश से भी सभी घायलों को हल्द्वानी भेजा गया है. उन्होंने ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.