Loading election data...

असम में नाव हादसा: बाढ़ के पानी में डूबी नौका, तीन लोगों की मौत, 2 लापता

Boat Accident: असम के गोलपाड़ा में गुरुवार को एक नाव के डूब जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग लापता हो गये हैं. उनकी तलाश में NDRF की टीम जुटी हुई है.

By Pritish Sahay | July 11, 2024 9:36 PM
an image

Boat Accident: असम के गोलपाड़ा जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. शाम के समय बाढ़ में एक नाव के डूब जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, नाव में सवार दो अन्य लोग लापता हो गये. लापता हुए लोगों की तलाश जारी है. घटना रंगजुली थाना क्षेत्र के सिमलीटोला की है. बताया जा रहा है कि एक एक मृतक के दाह संस्कार कार्यक्रम के बाद करीब 20 लोग नाव से लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया.

डूब गई नाव
एक अधिकारी ने कहा कि नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे इस कारण नाव पानी में डूब गई. उन्होंने कहा कि छोटी नाव पर करीब 20 लोग सवार थे. नाव लोगों का भार सहन नहीं कर सकी. घटना के बाद नाव में सवार अधिकतर लोग तौर कर किनारे आ गये, लेकिन पांच लोगों का सुराग नहीं मिल रहा था.

तीन लोगों की मौत
अधिकारी ने बताया कि पांच लोगों के लापता होने की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे. खोजबीन के बाद जवानों ने तीन शवों को बरामद कर लिया. लेकिन लापता दो लोगों का सुराग अभी तक नहीं मिला है. एनडीआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही है.

असम में जल आपदा से 14 लाख से अधिक लोग अब भी प्रभावित
असम में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. हालांकि राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ का पानी घटने लगा है. लेकिन अभी भी 14 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित है. वहीं क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि असम और आस पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 25 जिलों में 14 लाख से अधिक लोग अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं. इस साल बाढ़, भूस्खलन, तूफान और बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 पहुंच गई है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: IAS Pooja Khedkar पर 21 चालान लंबित… घर पहुंची पुलिस, नहीं मिली ऑडी कार

Exit mobile version