Train Accident: गोदावरी एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ा हादसा, बेपटरी हुए 6 डिब्बे, कई ट्रेनें कैंसिल- इनके बदले रूट
Train Accident: दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सिकंदराबाद मंडल में बीबीनगर और घाटकेसर के बीच ट्रेन संख्या 12727, विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के बाद सात सवारी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
Train Accident: विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद जा रही गोदावरी एक्सप्रेस ट्रेन बड़े हादसे का शिकार हो गई है. ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए. तेलंगाना के बीबीनगर के पास हादसा हुआ, जहां छह बोगियां पटरी से उतर गई. हालांकि राहत की बात यही रही कि हादसे में किसी के घायल होने या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि आज यानी बुधवार को हैदराबाद के पास सुबह गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गये.
हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं: गोदावरी एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गये, लेकिन हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बोगियों के पटरी से उतर जाने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सिकंदराबाद से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम जा रही थी.
Six coaches of Visakhapatnam-Secunderabad Godavari Express derailed near Bibinagar in Telangana today, no injuries or loss of life reported.
Visuals from Medchal-Malkajgiri in Telangana. pic.twitter.com/3EXRqVXbGa
— ANI (@ANI) February 15, 2023
कई ट्रेनें रद्द कई के रूट में बदलाव: दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सिकंदराबाद मंडल में बीबीनगर और घाटकेसर के बीच ट्रेन संख्या 12727, विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के बाद सात सवारी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 14 ट्रेनों के रूट में आंशिक बदलाव किया गया है.
Also Read: झील के बीचो-बीच बना है त्रिपुरा का सुंदर नीर महल, मनोरम दृश्य देखने देश-विदेश से आते हैं टूरिस्ट
इन ट्रेनों को किया गया रद्द: रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बोगियों के पटरी से उतर जाने के बाद उन डिब्बों को वहीं छोड़कर यात्रियों को उसी ट्रेन के अन्य डिब्बों में बैठाकर आगे की यात्रा पूरी की गई. वहीं, रेलवे न बताया कि आज यानी 15 फरवरी को जिन ट्रेनों को रद्द किया गया उनमें ट्रेन संख्या 07791 कचेगुडा -नदीकुडे, 07792 नदीकुडे-कचेगुडा, 07462 सिकंदराबाद-वारंगल, 07463 वारंगल-हैदराबाद, 12706 सिकंदराबाद-गुंटूर, 12705 गुंटूर-सिकंदराबाद और 17645 सिकंदराबाद-रिपल्ले शामिल हैं.
भाषा इनपुट के साथ