12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, यमुनोत्री जा रही बस खाई में गिरी, 25 श्रद्धालुओं की मौत

उत्तरकाशी जिले के डामटा में एक बस के गहरी खाई में गिर गयी जिसमें सवार 25 यात्रियों के मरने की आशंका है. दुर्घटना के वक्त बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे और वे यमुनोत्री के दर्शन के लिए जा रहे थे.

उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी जिले के डामटा में एक बस के गहरी खाई में गिर गयी जिसमें सवार 25 यात्रियों के मरने की आशंका है. दुर्घटना के वक्त बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे और वे यमुनोत्री के दर्शन के लिए जा रहे थे. हालांकि डीजीपी अशोक कुमान ने बताया कि 22 लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि 6 घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है. बचाव कार्य जारी है.


सभी मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के निवासी

मिली जानकारी के अनुसार, सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. बस नंबर यूके 04 1541 हरिद्वार से चली थी, जिसमें 30 से ज्यादा लोग सवार थे. डीजीपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब तक 25 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कई घायल हुए हैं, जिन्हें डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस और एनडीआरफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है, जहां लोगों को रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है.

Also Read: Indian Railway Updates/ IRCTC: चार धाम की यात्रा करवायेगा रेलवे,फर्स्ट क्लास AC के देने होंगे इतने रुपये
गृह मंत्री ने शोक व्यक्त किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तरकाशी में खाई में गिरे 28 तीर्थयात्रियों को लेकर बस के संबंध में बात की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है. स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है.

सीएम धामी ने जांच के दिए निर्देश

सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार प्राप्त हुआ है. सूचना के प्राप्त होते ही जिला प्रशासन को तेजी से राहत और बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया गया है. इसी के साथ संबंधित अधिकारियों को इस दुर्घटना के जांच के निर्देश दिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें