लोकसभा चुनाव से पहले देश में लागू हो जाएगा CAA, अमित शाह ने कही यह बड़ी बात
अमित शाह ने कहा कि हमने अनुच्छेद 370 हटाया इसलिए लोग बीजेपी को 370 सीट पर जीत देने का काम इस बार करेंगे. जानें CAA को लेकर क्या बोले गृह मंत्री
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान करके सबको चौंका दिया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव से पहले पूरे देश में नागरिकता संसोधन अधिनियम यानी सीएए (CAA) लागू कर दिया जाएगा. गृह मंत्री ने यह बात एक कार्यक्रम के दौरान कही है. यहां चर्चा कर दें कि अप्रैल और मई महीने में चुनाव होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि सीएए से किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छिनेगी. इसका उद्देश्य केवल धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता उपलब्ध कराना है. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यह वादा मूल रूप से देश की सबसे पुरानी पार्टी ने ही उनसे किया था.
हमने अनुच्छेद 370 हटाया : गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने अनुच्छेद 370 हटाया इसलिए लोग बीजेपी को 370 सीट पर जीत देने का काम इस बार करेंगे. लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 से अधिक सीट मिलेंगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे पर कोई संशय नहीं है. यहां तक कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों को भी यह एहसास हो चुका है कि उन्हें इस बार लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा और वे फिर से विपक्ष में बैठेंगे.
चुनाव से पहले और अधिक दलों के एनडीए में शामिल होने के संकेत
अमित शाह ने लोकसभा चुनाव से पहले और अधिक दलों के एनडीए में शामिल होने के संकेत दिए और कहा कि हम परिवार नियोजन में विश्वास करते हैं, लेकिन राजनीति में इसे नहीं अपनाते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ करने का कोई अधिकार नहीं क्योंकि 1947 में भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार थी. राम मंदिर का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के कारण और कानून-व्यवस्था का हवाला देकर राम मंदिर नहीं बनने दिया गया.