देश में बढ़ते कोरोना के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. मंत्रालय ने नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्युनाइजेशन की अनुशंसा के बाद दूसरे डोज और बूस्टर डोज के बीच के 9 महीनेके अंतराल को घटाकर अब 6 महीने करने का निर्णय लिया है. स्वास्थय सचिव राजेश भूषण ने पत्र के जरिए यह जानकारी दी है. पत्र के अनुसार अब 18 से 59 साल के सभी लोग 6 महीने में बूस्टर डोज ले सकते है.
Union health ministry reduces gap between second and precaution dose of COVID-19 vaccine for all beneficiaries from 9 to 6 months
— Press Trust of India (@PTI_News) July 6, 2022
बूस्टर डोज के लिए आपको प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर जाना होगा, जहां 18 से 59 उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही है. हालांकि कुछ राज्यों में प्राइवेट और सरकारी सेंटर दोनों जगहों पर बूस्टर डोज लगाई जा रही है. बूस्टर डोज के लिए अब वे सभी लोग पात्र हैं जिनके 6 महीने वैक्सीन के पूरे हो चुके हैं.
Also Read: Corona Vaccine: भारत में कोरोना वैक्सीन से बची 42 लाख से ज्यादा लोगों की जान, WHO ने किया था ये दावा
बूस्टर डोज वैसे लोग को लगेगी, जिन्होंने वैक्सीन की पहली और दूसरी दोज लग चुकी है. बता दें कि अगर आपने पहले कोवैक्सीन की डोज ली है तो बूस्टर डोज के लिए भी आपको कोवैक्सीन की डोज लगाई जायेगी. वहीं बूस्टर डोज के लिए किसी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी. प्राइवेट सेंटर की बात करें तो बूस्टर डोज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा,या आज प्राइवेट सेंटर में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Also Read: Coronavirus: कोविड-19 रोधी टीके का दुबले, मोटे लोगों को पर असर थोड़ा कम, स्टडी का दावा
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार तक 198.20 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है. 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था. अब तक 3.70 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है. समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी.